Gadar 2 की सफलता पर Karan Johar बोले साउथ का सिनेमा अच्छा है, लेकिन बॉलीवुड में भी दम है

बॉलीवुड के निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म गदर 2 की सफलता पर अपने विचार रखे हैं।

Karan Johar says this  on  success of Gadar 2: बॉलीवुड के निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की सफलता से काफी ज्यादा खुश हैं। करण का मानना है कि इस फिल्म ने एक बार फिर से बॉलीवुड की पावर को दिखाया है। करण जौहर ने हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस के Express Adda इवेंट पर फिल्म गदर 2 की तारीफ की है और साउथ वर्सेज बॉलीवुड डिबेट पर भी अपने विचार रखे हैं। 

करण जौहर ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘’गदर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी जो 2001 में बेहद सफल रही थी और अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है। मैं सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हूं।’’

करण ने गदर 2 का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि, ‘’यदि आप देखेंगे, तो ये सभी फिल्में जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, वे सारी फिल्में कन्विक्शन पर आधारित थी। इन फिल्मों ने किसी से वैलिडेशन लेने की कोशिश नहीं की, यह फिल्में सिर्फ ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई थी। अब हर कोई ऐसी मनोरंजक फिल्में बना रहा है जो  दर्शकों को आकर्षित करती हैं, और मुझे लगता है कि भविष्य में ऐसी ही और फिल्में आने वाली हैं।’’

इसके अलावा करण जौहर ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड डिबेट पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मैंने कभी नहीं सोचा था कि बॉलीवुड जो कर रहा है उसमें कोई समस्या है। हमने पहले भी कई बुरे साल देखें  हैं, और अगले एक या दो साल और बुरे बीते हैं। इसका मतलब यह नहीं है, ‘बॉलीवुड का बहिष्कार हो गया और साउथ कब्जा कर रहा है, साउथ वाले अच्छा सिनेमा बना रहे हैं। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम, चार प्रकार के सिनेमा ने विभिन्न प्रकार के दर्शकों की जरूरतों को पूरा किया है और इसे अत्यधिक दृढ़ विश्वास के साथ किया है। इसलिए, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। लेकिन हमारे  हिंदी सिनेमा में मौजूद स्टोरीटेलर्स के लिए भी मेरे मन में बहुत सम्मान है।”

ये भी पढ़ें: Mani Ratnam ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म Dil Se को आजतक नहीं देखा है, फिल्म में Manisha Koirala के अजीब से किरदार पर बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें