Hema Malini और Amitabh Bachchan की बेजोड़ केमिस्ट्री की वजह से क्या Dharmendra ने नहीं देखी फिल्म Baghban, ड्रीम गर्ल ने किया रियक्ट

फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन व हेमा मालिनी की परदे पर बेजोड़ केमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पहले इस फिल्म को नहीं करना चाहती थी

Hema Malin Talks About Baghban Movie: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लीड भूमिकाओं से सजी फिल्म बागबान 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के जल्द ही 20 साल पूरे हो जाएंगे। ये पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म थी। जिसे रवि चोपड़ा ने निर्देशित और बीआर चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। 2003 की ये सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को करीब करीब हर किसी ने सराहा था और अमिताभ बच्चन व हेमा मालिनी की परदे पर बेजोड़ केमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पहले इस फिल्म को नहीं करना चाहती थी।

हेमा मालिनी ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान को लहरें के लिए दिए इंटरव्यू में बागबान के बारे में भी बातचीत की। हेमा मालिनी ने बताया कि जब बीआर चोपड़ा ने उन्हे इस किरदार के लिए अप्रोच किया। तब वो ये फिल्म नहीं करना चाहती थी। हेमा ने कहा कि वो सोच रही थी कि कहां वो चार चार बड़े बड़े बच्चों की मां का किरदार परदे पर करेंगी। कितना अजीब लगेगा। पहले तो ड्रीम गर्ल ने इस फिल्म के लिए न कह दिया था, लेकिन वो तो हेमा मालिनी की मां थी। जिसने कहा कि किरदार बहुत अच्छा है, कर लो, फिल्म जरूर कामयाब होगी। फिर मां के कहने पर हेमा मालिनी के बागबान की थी।

हेमा कहती हैं कि उनके करियर को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है कि उन्होने अच्छी फिल्मों का चुनाव बेटी हेमा के लिए किया। हेमा से जब अमिताभ बच्चन और उनकी बेजोड़ केमिस्ट्री के बारे में बात की गई, तो उन्होने मुस्कुरा कर कहा कि आपको पसंद आई। फिर भारती प्रधान ने पूछा कि ऐसा कहा गया कि धर्मेंद्र ने इसी वजह से ये फिल्म नहीं देखी है। क्या उन्हे आपकी औप बिग बी की जोड़ी परदे पर पसंद नहीं आई। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होने फिल्म क्यो नहीं देखी। इस बारे में वो नहीं बता सकती हैं। पर फिल्म बहुत ही प्यारी थी।

आपको बता दें कि रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी। जिसमें सलमान खान और महिमा चौधरी ने भी शानदार कैमियो रोल में मजबूती के साथ फिल्म में अपनी भूमिका अदा की थी। सलमान खान और महिमा चौधरी के अलावा इस फिल्म में शरत सक्सेना,परेश रावल,अमन वर्मा,समीर सोनी,दिव्या दत्ता,रिमी सेन आदि ने अहम रोल निभाया था। हेमा मालिनी के साथ भारती एस प्रधान का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Manoj Kumar की वजह से Monica Bedi का फिल्मों से हुआ लगाव, एक मैगजीन में छपी तस्वीर की वजह से मिली थी कई फिल्में

Latest Posts

ये भी पढ़ें