Manoj Kumar की वजह से Monica Bedi का फिल्मों से हुआ लगाव, एक मैगजीन में छपी तस्वीर की वजह से मिली थी कई फिल्में

मोनिका बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने फिल्मों के प्रति रूझान और उस शख्स का नाम भी बताया है जिसने उनको फिल्मों में लॉन्च किया था

Manoj Kumar Introduces Monica Bedi In The Film Industry: एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम लेते ही हमारे जेहन में अंडरवर्ल्ड और फिर अबू सालेम का चेहरा सामने आता है। जिसके साथ अपने लिंकअप को लेकर कभी मोनिका बेदी सुर्खियों में हुआ करती थी। फिल्मों से ज्यादा मोनिका ने अपने और अबू सालेम के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। मोनिका अब इन सबसे दूर अलग जिंदगी जी रही हैं। पर बात अगर मोनिका के फिल्मों की करें, तो करीब 30 से 35 फिल्में ही मोनिका के खाते में हैं। जिसमें से कुछ साउथ की बेहद ही कामयाब फिल्मों के नाम शामिल हैं। मोनिका बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने फिल्मों के प्रति रूझान और उस शख्स का नाम भी बताया है जिसने उनको फिल्मों में लॉन्च किया था।

मोनिका बेदी ने हाल ही में सिध्दार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कई सारे ऐसे खुलासे किए हैं। जिसे शायद कम ही लोग जानते होंगे। मोनिका ने अपने इस इंटरव्यू में बताया है कि उनका भारत से कोई लेना देना नहीं था। उनका परिवार नार्वे में सेटल्ड था। बस उन्हे डांस सीखने की ललक भारत ले आई। मोनिका बेदी ने आगे बताया कि मुंबई में जहां वो डांस सीखती थी। वहीं से उनकी पहचान अभिनेता मनोज कुमार से हुई और फिर बातचीत का सिलसिला भी शुरू हुआ। कुछ दिनों के बाद मनोज कुमार ने कहा कि वो उन्हे अपने बेटे के साथ एक फिल्म में लेना चाहते हैं। मोनिका इससे बहुत खुश हो गई कि अभी तक उन्होने फिल्मों का नाम सुना था और अब वो उसका हिस्सा बनने जा रही हैं।

बहरहाल मनोज कुमार के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। पर किसी वजह से वो फिल्म लेट हो गई। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी न हो, तब वो कहीं और नहीं जा सकती थी। मोनिका ने इस पर आगे कहा कि किसी वजह से फिर मनोज कुमार के बेटे के साथ उनकी फिल्म पूरी भी नहीं हुई और ना ही रिलीज हुई। फिर मोनिका बेदी के पिता ने मनोज कुमार से बात करके बेटी को कॉन्ट्रैक्ट के झमेले से आजादी दिलाई। इसी बीच मोनिका की फोटोज एक मैगजीन में छपी, जो उस वक्त अक्सर सभी फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस में जाती थी।

मोनिका ने बताया कि फिर उस मैगजीन में छपे फोटो की वजह से हमारे बारे में प्रोड्यूसर्स के बीच बातें शुरू हो गई कि ये वहीं लड़की है जिसे मनोज कुमार इंट्रोड्यूस करने वाले हैं। मनोज कुमार तो मोनिका को इंट्रोड्यूस नहीं कर पाए लेकिन इस मैगजीन में छपी फोटो की वजह से उन्हे 4-5 फिल्में मिल गई। उनकी पहली फिल्म जो रिलीज हुई वो 1995 में तेलगू फिल्म ताजमहल रिलीज हुई। जो साउथ में बेहद ही कामयाब रही। इसके बाद मोनिका हिंदी फिल्मों में भी काम करने लगी। मोनिका ने हिंदी में जानम समझा करो,प्यार इश्क और मोहब्बत और जोड़ी नं.1 जैसी कई फिल्में की हैं।

ये भी पढ़े: Raj Kapoor के साथ Romantic Scenes करने में Hema Malini को हुई थी दिक्कत, पर काम करने के जूनून ने सब कर दिया था…

ताज़ा ख़बरें