Govinda और Karisma Kapoor की कल्ट कॉमेडी मसाला फिल्म Coolie No.1 के 28 साल, इस तमिल फिल्म की थी रिमेक

अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म कुली नं.1 के 28 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म आज ही के दिन 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी

Govinda Coolie No.1 Truns 28 Years: अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म कुली नं.1 के 28 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म आज ही के दिन 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी। गोविंदा,करिश्मा कपूर के अलावा इस फिल्म में कादर खान,शक्ति कपूर और सदाशिव अमरापुरकर मुख्य किरदारों में से एक थे। इन सबकी कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गानों को संगीतकार जोड़ी आनंद मिलिंद ने अपने संगीत से सजाया था।

ये फिल्म तमिल की कामयाब फिल्म चिन्ना मपीलाई की हिंदी रिमेक थी, जो 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ने अपने बेटे वरूण धवन और सारा अली खान को लेकर कुली नं.1 को रिमेक बनाया था। जो 2019 में रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई थी।

इस फिल्म के 28 साल पूरे होने पर निर्माता वासु भगनानी ने कहा कि फिल्म कुली नंबर 1 हमेशा मेरी सबसे खास फिल्म रहेगी, क्योंकि मैंने इसके साथ अपनी फिल्मी यात्रा शुरूआत की थी। इसने हमारे प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत और डेविड जी, गोविंदा और करिश्मा की तिकड़ी के साथ सहयोग को चिह्नित किया था।

फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि मैंने सेट की यादों और कलाकारों और क्रू के साथ बिताए गए वक्त को याद कर बेहद भावुक महसूस करता हूं। कादर खान और शक्ति कपूर के शानदार परफॉर्मेंस के साथ फिल्म कुली नंबर 1 को काफी पसंद किया गया।’मैं तो रस्ते से जा रहा था’ जैसे कई आइकोनिक गानों और रोमांटिक गाने ‘आ जाना’ के साथ, जिसमें चीची और लोलो की शानदार केमिस्ट्री और डांसिंग स्किल्स दिखाई गई थी, कुली नंबर 1 आज भी लोगों को एंटरटेन करती है।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar की Housefull 5 की हुई घोषणा, Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 से होगी बॉस ऑफिस पर टक्कर

Latest Posts

ये भी पढ़ें