‘पुष्पा ने मेरे लिए कुछ नहीं किया..’ क्या अपने किरदार से खुश नहीं है ‘पुष्पा’ के खूंखार विलेन fahad fazil?

फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा पापुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना ने भी मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेस को काफी पसंद किया गया।

साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। जहां सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया तो वही फिल्म में नजर आए विलन ने भी अपनी तगड़ी परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया। अब फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के गाने और टीजर रिलीज हुआ जिसे देखने के बाद फैंस पहले से ज्यादा उत्साहित हो गए हैं, लेकिन फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फहाद फाजिल ने अपने किरदार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद फैंस भी हैरान है। तो चलिए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?

खूंखार विलेन बने फहाद
गौरतलब है कि, अभिनेता फहाद फाजिल ने फिल्म में भयावह पुलिस वाले के रूप मेंकाम किया है। फिल्म में उनका नाम ‘एसपी भंवर सिंह शेखावत’ रहता है और उनकी एंट्री की बात फिल्म में जो तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है वह काफी लाजवाब है लेकिन इसी बीच फिल्म खत्म हो जाती है। यही वजह है कि दर्शक विलन का खूंखार रूप देखने के लिए इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जब फहाद फाजिल से अपने इस किरदार के बारे में बात की तो उन्होंने इस पर ऐसा जवाब दिया कि फैंस दंग रह गए।

क्या बोले अभिनेता?
दरअसल, फहाद से पूछा गया कि क्या वह पुष्पा के बाद एक पैन इंडिया स्टार बन गए हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “नहीं मुझे नहीं लगता कि ‘पुष्पा’ ने मेरे लिए कुछ किया है। मैं सुकुमार सर को बताता हूं। मुझे इसे छुपाना नहीं है। मुझे ईमानदार बनना है। मैं यहां अपना काम कर रहा हूं। किसी भी चीज का अनादर नहीं। ‘पुष्पा’ के बाद लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं.. नहीं यह सुकुमार सर के लिए शुद्ध सहयोग और प्यार है। साफ तौर पर कहूं तो सिर्फ मलयालम सिनेमा से ही मेरा काम है। यह बात मुझे समझ नहीं आती क्योंकि मैं और मेरे कई दोस्त सोचते हैं और मानते हैं कि विक्की कौशल इस दशक की खोज हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “राजकुमार राव भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। रणबीर कपूर.. मेरा मतलब है.. देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता। इसलिए, मुझे नहीं पता कि वे मुझमें क्या देखते हैं। मुझे आश्चर्य हुआ कि लोग यहां से फिल्में देख रहे हैं.. वे कुंबलंगी नाइट्स और ट्रांस देख रहे हैं और मैं कनेक्शन के बारे में और वे किससे पहचान कर रहे हैं, इसके बारे में सोचता रहा। अब भी मेरा मानना ​​है कि यह वह कला रूप है, जिससे वे प्रदर्शन या कलाकारों से अधिक जुड़े हुए हैं।”

खुद को नहीं बताया पैन इंडिया एक्टर
इस दौरान अभिनेता ने अपने पैन इंडिया एक्टर के बयान को ख़ारिज करते हुए कहा कि, “नहीं। मैं यहां सिर्फ एक एक्टर हूं। मेरा पैन इंडिया और किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सिर्फ वही चीजें करता हूं, जिनमें मैं विश्वास करता हूं। फिल्म को बिजनेस करना चाहिए, ये सब सेकेंड्री चीजे हैं, लेकिन जो फिल्म मैं यहां करता हूं.. मेरा मतलब है कि मैं उसे कहीं और कभी नहीं कर सकता।”

बता दें, फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा पापुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना ने भी मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेस को काफी पसंद किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाता है?

ये भी पढ़ें: Pushpa से पहले इन फिल्मों से भी तहलका मचा चुके हैं Allu Arjun, सब की सब रही सुपरहिट, छप्परफाड़ की थी कमाई!

ताज़ा ख़बरें