Birthday SPL: Director Anurag Basu ने जब Ekta Kapoor के साथ विवाद पर दी थी सफाई, जानते हैं आखिर क्या था पूरा मामला

लहरें से खास बातचीत में अनुराग ने अपने करियर व उसके बाद की फिल्में और एकता कपूर के साथ अपने विवाद पर विस्तार से दिल की बातें रखी थी

Anurag Basu Opens Up On The Controversy With Ekta Kapoor: फिल्म मेकर अनुराग बसु आज अपना 54वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। बात अगर इस फिल्म मेकर के करियर की करें, तो अनुराग ने अब तक के अपने करियर में कई शानदार व बोल्ड विषय पर फिल्में बनाई हैं। जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। अनुराग बसु ने यूं तो टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी पर फिल्मों में मर्डर की जबरदस्त कामयाबी ने उन्हे शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया था। इसके बाद गैंगस्टर व मेट्रो जैसी शानदार फिल्में बनाकर अनुराग ने अपनी अलग सोच की फिल्मों की जगह इस इंडस्ट्री में बनाई थी।

लहरें से खास बातचीत के इस पुराने वीडियो में अनुराग ने अपने करियर व उसके बाद की फिल्में और एकता कपूर के साथ अपने विवाद पर विस्तार से दिल की बातें रखी हैं। अनुराग ने टीवी सीरियल तारा से बतौर सहायक काम करना शुरू किया था और फिर सीरियल की कामयाबी और बाद में खुद निर्देशक के तौर पर तारा के कई एपिसोड से जुड़े रहे। तारा की कामयाबी के बाद अनुराग ने कई सीरियल्स का निर्माण किया और टीवी क्वीन एकता कपूर के कई टीवी शोज को निर्देशित कर अपने टैलेंट का नजराना पेश किया। पर एक समय ऐसा भी आया जब अनुराग का मन सीरियल की मेकिंग से ऊब गया और वो फिल्मों की ओर करियर बनाने की सोच रहे थे। ऐसे में समय में वो एकता कपूर ही थी। जिन्होने अनुराग को पहली फिल्म दी और उसका नाम था कुछ तो है। यह एक सस्पेंस फिल्म थी।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एकता कपूर और अनुराग के बीच कई बातों को लेकर विवाद होना लगा। बात यहां तक बढ़ गई कि दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे फिर अनुराग ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया। इस बारे में अनुराग ने लहरें से बताया कि एकता कपूर और उनकी सोच फिल्म को लेकर अलग अलग थी। इसलिए बात बन नहीं पा रही थी। बाद में ये विवाद इतना बढ़ गया कि अनुराग ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद अनुराग को महेश भट्ट ने फिल्म साया को निर्देशित करने का मौका दिया और इसके बाद अनुराग के भट्ट कैंप के साथ मर्डर व गैंगस्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

लहरें को दिए इस इंटरव्यू में अनुराग बसु ने महेश भट्ट की जमकर तारीफ की है। एकता से विवाद के बाद फिल्म कुछ तो है को अनिल वी कुमार ने पूरा किया था। 2003 में रिलीज हुई ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई। इस फिल्म में तुषार कपूर,ईशा देओल और अनीता हंसनदानी लीड में थी। अनुराग बसु के साथ इस पूरे इंटरव्यू को आप लहरें पोडकास्ट के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: माथे पर बिंदी, शॉल ओढ़े, ठेठ देसी अंदाज में ‘मेट गाला’ का हिस्सा बनी ‘लापता लेडीज’ की फूल, Alia से ज्यादा हो रही तारीफ!

ताज़ा ख़बरें