Anil Sharma फिल्म Gadar  में Amrish Puri के ऊपर इमारत गिराना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फिर उन्होंने इसकी जगह Sunny Deol का यह सीन रखा

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म गदर 1 में अमरीश पुरी पर एक खतरनाक एक्शन सीन फिल्माना चाह रहे थे।

Gadar Anil Sharma wanted to demolish  building on Amrish Puri: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की आगामी फिल्म गदर-2 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म के दूसरे पार्ट को फिल्म के पहले पार्ट से काफी बेहतर बनाने की कोशिश की है। गदर-1 में काफी एक्शन देखने को मिला था, इस फिल्म में सनी देओल का हैंडपंप वाला एक्शन सीन काफी फेमस हुआ था। 

फिल्म में इस हैंडपंप वाले पर थियेटर में खूब तालियां बजी थी। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा इस हैंडपंप वाले सीन की जगह एक और धांसू सीन लाने वाले थे, लेकिन उन्होंने लॉजिक के चलते ऐसा नहीं किया। अनिल शर्मा ने फिल्म गदर 1 के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, ‘’मैं तो अमरीश पुरी जी पर एक इमारत गिराना चाह रहा था। लेकिन यह कुछ ज्यादा ओवर हाइप्ड हो जाता, इसलिए हमने यह सीन फिल्म में नहीं रखा। हमने यह सीन इसलिए नहीं रखा, क्योंकि हमें पता था कि दर्शक इस सीन से अपने आप को कनेटक्ट नहीं कर पायेंगे। इसलिए हमने सोचा कि फिल्म में हैंडपंप वाला सीन रखा जाए।’’

अनिल ने कहा था कि, ‘’मैंने सोचा कि जब हनुमान जी संजीविनी वूटी के के लिए पूरा पर्वत उठा सकते हैं, तो तारा सिंह अपने परिवार के लिए हैंडपंप तो उखाड़ सकता है। इस सीन के पीछे इमोशन था और दर्शक भी इसलिए इस सीन से अपने आप को कनेक्ट कर गए। इसी कारण से हमने फिल्म में हैंडपंप वाला सीन रखा।’’

वैसे आपको बता दें कि, हाल ही में इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर रवि दीवान ने भी इसी तरह का बयान दिया था। रवि का कहना था कि इस फिल्म में हैंडपंप वाला सीन इस फिल्म की स्टोरी के वजह से चला था। रवि ने बताया कि इस सीन के पीछे इतनी मजबूत कहानी थी कि दर्शकों को यह सीन काफी पसंद आया। 

ये भी पढ़ें: Kabhi Haan Kabhi Naa को ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज नहीं करना चाह रहे थे, फिर SRK ने खुद उठाया था इतना बड़ा रिस्क

ताज़ा ख़बरें