Elvish Yadav ने बड़ा खुलासा कर हिलाया सिस्टम, बोले Bigg Boss ने अभी तक नहीं दी है प्राइज मनी, Shehnaaz Gill भी हुई शॉक्ड

एल्विश यादव ने एक बड़ा खुलासा कर बिग बॉस के सिस्टम को हिला कर रख दिया है

Elvish Yadav Big Allegation On Bigg Boss: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव बिग बॉस की ट्राफी जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। अभी हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ है। जिसमें एल्विश एक्ट्रेस उर्वशी रौतेल के साथ रोमांस करते दिखे। एल्विश के इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर इसे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले हैं। एल्विश यादव हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज गिल के चैट शो में नजर आए हैं। इस शो के देसी वाइब्स विद शहनाज गिल जरिए एल्विश यादव ने एक बड़ा खुलासा कर बिग बॉस के सिस्टम को हिला कर रख दिया है। एल्विश के इस खुलासे से सभी हैरान हैं।

एल्विश यादव ने शहनाज गिल के चैट शो में बात करते हुए कि उन्होने शो के मेकर से 100 बार इस बात की पुष्टि की थी कि वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले को विनर बनाते हैं। तो उनका उत्तर था कि अगर वोट मिलते हैं तो वो वाइल्ड कार्ड वाले को भी विनर बना सकते हैं। इसके अलावा जब शहनाज गिल ने एल्विश से पूछा कि वो अगला फोन कब खरीद रहे हैं। तो इस पर एल्विश ने कहा कि उनके पास पहले से ही 3 फोन हैं अब और फोन क्या करेंगे। फिर शहनाज ने कहा कि और 25 लाख रूपये का क्या किया। फिर एल्विश ने कहा कि उन्हे अभी तक प्राइज मनी नहीं मिली है। इस पर शहनाज गिल ने कहा कि ये तो गलत है।

एल्विश यादव ने इस बात पर जोर देकर कहा कि उन्हे ट्राफी से तो सम्मानित कर दिया गया है और वो विनर बनकर हर जगह घूम भी रहे हैं लेकिन उन्हे उनकी प्राइज मनी 25 लाख रूपये अभी तक नहीं दिए गए हैं। एल्विश के इस खुलासे में कितनी सच्चाई है अब ये तो बिग बॉस ही बताएंगे, लेकिन एल्विश ने ऐसा करके बिग बॉस के सिस्टम को हिला दिया है। आपको बता दें कि एल्विश को फिनाले में बंपर वोट मिले थे और उन्होने अपनी साथी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को बड़े अंतर से हराया था।

बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जीतने के बाद से ही एल्विश की लाइफ जहां पूरी तरह से बदल गई हैं। वहीं उन्होने दुबई में भी पिछले दिनों शानदार घर लिया था। इसके साथ ही एल्विश कई प्रोजेक्ट्स में अभी भी बिजी हैं। इन्ही में से उनका एक गाना रिलीज होने वाला था जो उर्वशी के साथ रिलीज हो चुका है। अब देखना ये है कि एल्विश के इस दावे पर बिग बॉस की तरफ से क्या जवाब आता है।

ये भी पढ़े: Shiv Thakare ने घर पर Police Bappa का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत ,जश्न में शामिल हुए मुंबई पुलिस के कई जवान

Latest Posts

ये भी पढ़ें