Shiv Thakare Welcomed Police Bappa At Home: पूरे देश में जल्द ही गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली है। ऐसे में बप्पा के भक्त अपने अराध्यदेव को अपनी अपनी मान्यता के हिसाब से अपने घरों में लाना शुरू कर दिए हैं। आम लोगों के साथ ही टीवी व फिल्मी सितारों में भी गणेश चतुर्थी को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। कई सितारे अपनी अपनी मान्यता के हिसाब से अपने अपने घरों पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं। इनमें शिल्पा शेट्टी से लेकर कई सितारों के नाम शामिल हैं। बीती शाम खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी व बिग बॉस 16 के रनरअप रहे शिव ठाकरे ने भी अपने घर पर एक खास तरह के बप्पा का स्वागत किया है।
जानकारी के मुताबिक इस बार शिव ठाकरे के घर वर्दी वाले बप्पा या फिर पुलिस बप्पा विराजमान होंगे। वर्दी वाले बप्पा का स्वागत बीती रात बड़ी ही धूम-धाम से किया गया है। इस मौके पर शिव ठाकरे के साथ कई पुलिस वाले भी शामिल थे। डांस, गाजे बाजे के साथ शिव ठाकरे ने वर्दी वाले बप्पा का स्वागत अपने घर पर किया है। आपको बता दें कि 19 सितंबर से इस बार गणेशोत्सव की शुरूआत हो रही है। जो पूरे एक पखवाड़े तक चलेगी। मुंबई और आसपास के शहरों में गणेश चतुर्थी की खास धूम देखने को मिलती है।
वर्दी वाले बप्पा को लाने के पीछे का मकसद बहुत खास है। इस बारे में शिव ठाकरे का कहना है कि चूकिं मुंबई पुलिस के जवान दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। ऐसे में इस बार की गणपति खासतौर पर उन्हे समर्पित है। शिव ठाकरे की इस पहल का सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर सराहना कर रहे हैं। पिछली बार शिव ठाकरे ने मुंबई पुलिस के साइबर शाखा के नाम पर बप्पा का स्वागत किया था।
आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में खासतौर पर रियलटी शो में शिव ठाकरे अब एक जाना माना नाम बन चुका है। एमटीवी रोडीज से अपना सफर शुरू करने वाले ठाकरे अब खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा हैं और उनकी मकबूलियत घर घर में पहुंच चुकी है। लोगों के बीच उन्हे सबसे बनाता है उनका नेचर। इस शो के बाद शिव ठाकरे के कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। उनका गाना भी हाल ही में रिलीज होने वाला है। दर्शकों को बस शिव ठाकरे के अगले प्रोजक्ट्स का इंतजार है।