Kriti Sanon और Om Raut के गुडबाय किसिंग पर भड़की Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, बोली एक्टर्स को भावनाओं की परवाह नहीं

कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग मामले में अब रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का बयाम सामने आया है। दीपिका ने कहा कि नये जेनरेशन के एक्टर्स किरदार में ढलना नहीं जानते हैं। उनके लिए ये सिर्फ एक प्रोजक्ट की तरह है

Dipika Chikhlia Speaks On Kriti And Om Kissing Controversy: प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष में सीता का किरदार निभा रही कृति सेनन आजकल काफी विवादों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के साथ एक्ट्रेस के किसिंग और गले लगने के विवाद को लेकर उन्हे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। कुछ इसी तरह का मामला फिल्म गदर 2 की गुरूद्वारे में शूटिंग के दौरान भी सामने आया है। जहां सनी देयोल ने कुछ इसी तरह अमीषा पटेल को किस और गले मिलकर बाय कहा। जिसे लेकर गुरूद्वारा कमेटी ने नाराजगी जाहिर की है। कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग मामले में अब रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का बयाम सामने आया है।

दीापिका चिखलिया ने इस विवाद पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के मामले समाज के लिए ठीक नहीं हैं। आज कल के नये जमाने के एक्टर्स फिल्म को सिर्फ एक प्रोजेक्ट के तौर पर देखते हैं। फिल्म खत्म, प्रोजेक्ट खत्म और फिर दूसरे प्रोजक्ट पर काम शुरू हो जाता है। वो फिल्म के किरदार की जीते नहीं हैं और न ही रामायण और महाभारत जैसे काव्यों की आध्यात्मिकता की महत्ता को वो समझते हैं। ऐसे में नये एक्टर्स लोगों की भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं और पश्चिमी संस्कृति के पालन में मॉडर्न होने के नाम पर कुछ भी कर जाते हैं।

दीपिका आगे कहते हैं कि हमारे समय में जब रामायण की शूटिंग होती थी। तो शूटिंग के बाद भी हम लोग ऐसा नहीं करते थे, क्योकि हम लोगों ने सालों तक अपने अपने किरदारों को जिया है। आज भी जहां हम जाते हैं, हमे उसी रूप में लोग देखते हैं। देवताओं के समान समझकर पूजा भी करते हैं। तो लोगों का आपके प्रति ये सम्मान तभी आता है जब आप किरदारों को जीना सीख लेते हैं। नये जेनरेशन के एक्टर्स के लिए आदिपुरूष एक फिल्म है, इससे ज्यादा कुछ नहीं, उन्हे लोगों से कोई मतलब नहीं है।

तभी तो किसी को गले लगाना या फिर किस करना आज एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। कृति ने शायद अपने आपको कभी सीता समझा ही नहीं, ये भावनाओं का खेल है। अगर वो ऐसा समझती, तो ये नहीं होता। आपको बता दें कि दीपिका चिलखिया को आज भी सीता का किरदार निभाने की वजह से बहुत ही सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इतना ही नहीं राम का किरदार प्ले करने वाले अभिनेता अरूण गोविल को लोग इतने सालों के बाद भी भगवान समझ कर पूजते हैं।

ये भी पढ़े: Charu Asopa ने पति Rajeev Sen के साथ तलाक पर कही दिल को छू लेने वाली बात, बोली बेटी के भविष्य के लिए ये…

ताज़ा ख़बरें