Salman Khan की फिल्म दबंग पर धर्मेंद्र का बड़ा खुलासा, बोले मेरी इस फिल्म से प्रेरित था चुलबुल पांडे का किरदार

अभिनेता धर्मेंद्र ने बताया कि सलमान खान की फिल्म दबंग उनकी 1975 में रिलीज फिल्म प्रतिज्ञा में निभाए पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार से प्रेरित था

Dharmendra On Salman Khan Dabangg Movie: हिंदी सिनेमा के गरम धरम अभिनेता धर्मेंद्र अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स से पुरानी यादें साझा करते रहते हैं और फैन्स के सवालों का जवाब भी धरम जी देते हैं। धर्मेद्र वैसे तो अधिकतर टाइम अपने फार्महाउस पर बिताते हैं और वहीं से वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बातें किया करते हैं। हाल ही धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म प्रतिज्ञा से एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया था। जिसके कैप्शन में धरम जी ने लिखा था कि दोस्तों मैं कुछ भी कर जाता हूं हा हा। इस वीडियो में उनका और हेमा जी एक सीन है।

इसी वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में कई सारे यूजर्स व फैन्स ने धरम जी से सवाल भी पूछे। तो कुछ का जवाब अभिनेता धर्मेंद्र ने दिया भी था। इन्ही में से एक सवाल था कि मैं इससे प्यार करती हूं। मेरा मानना है कि फिल्म दबंग इसी फिल्म से प्रेरित थी। यूजर के इस सवाल का जवाब अभिनेता ने कई दिनों के बाद दिया और कहा कि हां डियर, सलमान खान ने भी मुझसे खुद बताया था कि उनका दबंग में चुलबुल पांडे का किरदार मेरी इसी फिल्म से प्रेरित है। ये हर किसी का सपना होता है। कुछ ड्रीम रोल निभाने का। मेरी भी सपना था कि मैं दिलीप कुमार की मुगल-ए-आजम और देवदास के किरदारों को निभाऊ।

अभिनेता धर्मेंद्र के इस जवाब पर कई सारे यूजर्स ने अपने रियक्शन जाहिर किए हैं। यूजर्स ने लिखा है कि आप का किरदार और फिल्में लाजवाब होती हैं। आपके संघर्ष को सलाम सर। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लीड भूमिका से सजी फिल्म प्रतिज्ञा 1975 में रिलीज हुई थी। बेहद ही कामयाब फिल्म थी। इसी फिल्म के एक गाने जट यमला पगला दीवाना पर बाद में धरम जी ने अपने बेटों को लेकर फिल्म भी बनाई थी।

इसी फिल्म से प्रेरित दबंग फिल्म की बात करें तो, 2010 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसे अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट शॉटगन के बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। बाद में दबंग फ्रेंचाइजी के नाम से दो और फिल्में बनी दबंग 2 और दबंग 3। ये फिल्में भी कामयाब रही थी।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan और Zeenat Aman की फिल्म Laawaris के 42 साल पूरे, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को किया साझा

Latest Posts

ये भी पढ़ें