Amitabh Bachchan और Zeenat Aman की फिल्म Laawaris के 42 साल पूरे, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को किया साझा

अमिताभ बच्चन और जीनत अमान अभिनीत फिल्म लावारिस के 42 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कुछ यादें फैन्स के साथ शेयर की हैं

Zeenat Aman Shares Throwback Pic From Laawaris: अभिनेत्री जीनत अमान आजकल अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। शायद ये इसी का परिणाम है कि वो अक्सर अपने फैन्स से कई पुरानी यादें साझा करती रहती हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने और राज कपूर के रिलेशन के बारे में देव आनंद की बायोग्राफी में लिखी बातों पर अपनी राय रखी थी और इसके बाद हाल ही में जीनत अमान ने फैशन पर लंबी चौड़ी स्पीच सोशल मीडिया हैंडल पर दे दिया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्ट्रेस ने अब अमिताभ बच्चन और अपनी एक फिल्म के 42 साल पूरे होने पर कुछ पुरानी बातें साझा की हैं।

खूबसूरत जीनत अमान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म लावारिस की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को साझा किया है। जीनत ने कब के बिछड़े हुए हम आज गाने की शूटिंग को याद करते हुए लिखा है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान प्रकाश मेहरा की तबीयत ठीक नहीं थी लेकिन बावजूद इसके उनके सहायकों ने जबरदस्त काम किया था और इस गाने की शूटिंग कश्मीर में दो से तीन दिनों में पूरी की गई थी। इस गाने में मैंने पर्पल कलर का जंप शूट पहना था। जो ऑल टाइम फेवरेट बन गया था।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि मैंने और अमित जी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। मेरा उनके साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है। मैं और अमित जी दोनों समय के पाबंद थे और हमेशा समय पर सेट पर पहुंच जाया करते थे और इस बात से इंडस्ट्री के सभी लोगों को कायल होना होगा कि समय की पांबदी के मामले में हम दोनों का कोई सानी नहीं था। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म लावारिस अपने समय की हिट फिल्मों में से एक रही है।

फिल्म लावारिस की कहानी एक ऐसे इंसान की थी जिसको परदे पर बड़ी शिद्दत के साथ मिस्टर बच्चन ने निभाया था। इस फिल्म में रंजीत,अमजद खान,जीवन और ओम प्रकाश जैसे कलाकारों ने लीड भूमिका निभाई थी। साथ ही राखी गुलजार गेस्ट अपीयरेंस में थी। फिल्म के एक गाने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है को अलका व अमिताभ बच्चन ने गाया जो कि बहुत ही मशहूर हुआ था। 22 मई 1981 को रिलीज इस फिल्म के अब 42 साल पूरे हो गए हैं।

ये भी पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan के साथ Intimate सीन्स करने के दौरान शर्म से मेरे हाथ कांप रहे थे- Ranbir Kapoor

ताज़ा ख़बरें