Deepak Tijori Makes Big Reveals On Mahesh Bhatt And Mohit Suri: अभिनेता दीपक तिजोरी ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान एक एक्टर और निर्देशक के तौर पर बनाई है। हालाकि पिछले कुछ सालों से दीपक फिल्मी इवेंट्स या पार्टियों में कम ही नजर आते थे। पर अब वो मीडिया में खुलकर इंटरव्यू भी दे रहे हैं और ये बता भी रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के द्वारा ही वो कैसे धोखे का शिकार हुए हैं। जिससे उनके करियर पर इसका सीधा असर पड़ा था। दीपक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर महेश भट्ट और निर्देशक मोहित सूरी पर उन्हे धोखा देने और उनका एक आइडिया चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है।
अभिनेता दीपक तिजोरी ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया है कि एक बार वो एक फिल्म की स्टोरी सुनाने के लिए महेश भट्ट से मिलने गए। जो कि एक हॉलीवुड फिल्म की रिमेक के तौर पर थी। स्टोरी सुनने के बाद महेश भट्ट ने उनसे कहा कि स्टोरी का आइडिया तो ठीक है पर मजा नहीं आया। इस पर फिल्म बनाना ठीक नहीं रहेगा। उस वक्त तो दीपक तिजोरी वहां से चले आए लेकिन उन्हे बाद में पता चला कि उन्ही की स्टोरी लाइन पर महेश भट्ट एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसे मोहित सूरी निर्देशित करेंगे।
दीपक ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हे अनुराग बसु से मिली। अनुराग ने बताया कि महेश भट्ट उसी फिल्म से मोहित सूरी को बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं और खुद उस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। दीपक ने कहा कि ये सुनकर उन्हे बहुत गुस्सा आया कि अपने लोग ही धोखा दे रहे हैं। जिस फिल्म से मोहित सूरी को लॉन्च किया गया था वो थी जहर। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी जिसमें उदिता गोस्वामी और इमरान हाशमी लीड में थे। आपको बता दें कि दीपक तिजोरी को महेश भट्ट ने ही फिल्म आशिकी से लॉन्च किया था। जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड में थे और दीपक तिजोरी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। आशिकी रिलीज के बाद बड़ी हिट साबित हुई थी और फिर दीपक को महेश भट्ट ने कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर साइन किया था।
दीपक पर फिर धीरे धीरे करके सहायक अभिनेता का टैग लग गया और उन्हे इसी तरह के रोल्स मिलते थे। दीपक कभी किसी फिल्म में हीरो के भाई का रोल करते तो किसी फिल्म में दोस्त का। दीपक ने बतौर लीड हीरो बहुत ही चुनिंदा फिल्में ही की है। जिनमें आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा शामिल है। इस फिल्म में दीपक के साथ रवीना टंडन और पूजा भट्ट नजर आई थी। बतौर हीरो ज्यादा चांस न मिलने की वजह से दीपक फिर फिल्मों के निर्देशन में हाथ आजमाया। पर यहां भी दीपक तिजोरी का ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़े: Ranbir Kapoor की Animal ने Advance Booking में मचाया धमाल, ओपनिंग डे के लिए बिकी इतनी टिकटें