Ranbir Kapoor की Animal ने  Advance Booking में मचाया धमाल, ओपनिंग डे के लिए बिकी इतनी टिकटें

रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल ने एडवांस बुकिंग में भी कहर ढा दिया है, इस फिल्म की ओपनिंग डे के लिए काफी ज्यादा टिकटें बिक गई हैं।

Ranbir Kapoor’s Animal Whopping Advance Booking: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए अब सिर्फ चार दिन बाकी रह गए हैं। यह फिल्म 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई और एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। 

रणबीर कपूर की एनिमल ने नेशनल चैन पर ओपनिंग डे लिए लगभग  87,500 टिकटें बेच (26 नवंबर 2023 तक का आंकड़ा) दी हैं। इस बात की जानकरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’नेशनल चैन पर एनिमल की एडवांस बुकिंग का स्टेट्स पहले दिन के लिए। पीवीआर आईनॉक्स: 71,000, सिनेपॉलिस: 16,500 कुल: 87.500 टिकटें बिकी।’’ फिल्म के रिलीज के अभी चार दिन और बाकी हैं, तो इस हिसाब से फिल्म की एडवांस बुकिंग में और भी टिकटें बिकेंगी।  एडवांस बुकिंग के इस आंकड़े के देखे, तो एनिमल ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग नॉर्थ इंडिया से ले सकती है। इसके अलावा यह फिल्म साउथ में भी रिलीज हो रही है, तो वहां भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। 

फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट की माने तो रणबीर कपूर की एनिमल भारत में 400-500 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती हैं। यह फिल्म इस साल की तीन बड़ी हिट फिल्में-पठान, जवान और गदर 2 की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसके अलावा उम्मीद यह भी की जा रही है कि यह फिल्म सैम बहादुर, सालार और डंकी की कमाई पर भी असर डाल सकती है, क्योंकि इस फिल्म में सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा चलने का दम दिख रहा है। बहरहाल अब देखते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है? इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच दुश्मनी दिखने वाली है। फिल्म में बाप-बेटे के मजबूत रिश्ते को दिखाया  जायेगा। 

ये भी पढ़ें: Animal के हथौड़े वाले फाइट सीन को इस फिल्म से किया गया है कॉपी, Arjan Vailly भी नहीं है ओरिजिनल सॉन्ग

Latest Posts

ये भी पढ़ें