TMKOC के प्रोड्यूसर Asit Modi का Jennifer Mistry के आरोपों पर पलटवार, कहा झूठे हैं आरोप, गैरजिम्मेदार थी वो..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन नये विवाद में फंसता जा रहा है। अब मिसेज सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री ने प्रोड्यूसर पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जिसे असित मोदी ने निराधार बताया है

Asit Modi Reacts On Jennifer Mistry Allegations: छोटे परदे का सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आए दिन कोई न कोई अपेडट आते रहता है। इस शो को छोड़कर गए कलाकार लगातार शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर आरोप लगा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तारक मेहता का किरदार निभाकर मशहूर हुए शैलेष लोढ़ा ने प्रोड्यूसर के खिलाफ बाकी पेमेंट को लेकर केस किया है। शैलेष ने तो असित मोदी पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। शैलेष लोढ़ा के बाद अब मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने भी प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे संगीत आरोप लगाए हैं।

जेनिफर मिस्ट्री ने ये आरोप लीडिंग इंटरटेनमेंट पोर्टल ईटाइम्स से बात करते हुए लगाए हैं। जेनिफर का कहना था कि उन्होने मार्च में ही अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया था और अब वो शो छोड़ चुकी हैं। जेनिफर ने ये भी बताया कि उन्होने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी,सोहेल रमानी और जनित बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। इस खबर के बाहर आते ही प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ईटाइम्स से ही बातचीत में कहा कि जेनिफर मिस्ट्री के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेसलेस हैं। उसमें कोई सच्चाई नहीं हैं।

असित कुमार मोदी ने बातचीत में कहा कि जेनिफर के सारे आरोप निराधार हैं। वो इस तरह का आरोप लगाकर मेरी और शो की इमेज खराब करने की कोशिश कर रही हैं। असित ने आगे कहा कि हमने उनको शो से बाहर निकाला है और इसके सारे प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं कि किस तरह से वो प्रोडक्शन टीम के साथ मिसबिहैवियर कर रही थी। उनका ध्यान अपने काम पर नहीं रहता था। इसलिए हमने उनको कई बार वार्निंग भी दी थी। असित ने ईटाइ्म्स से खास बातचीत में ये भी कहा कि उन्होने पूरी यूनिट के सामने गाली गलौज भी की थी,उनका रवैया गैरजिम्मेदाराना था। यहां तक कि जेनिफर ने सेट को भी नुकसान पहुंचाया था। इसलिए हमने उनके टर्मिनेट करने का नोटिस भी दिया हुआ था, लेकिन वो आखिरी एपिसोड शूट करने से पहले ही चली गई।

प्रोड्यूसर ने फिर से जोर देकर कहा कि वो टीम के दूसरे सदस्यों पर निराधार आरोप लगा रही हैं। उस वक्त वो विदेश में थे लेकिन जेनिफर को लेकर लगातार शिकायतें उन्हे मिल रही थी। आखिर में असित मोदी ने कहा कि उनके पास सारे सबूत हैं वो जल्द ही इस पर लीगल एक्शन लेंगे। आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन पिछले एक दो सालों से शो को छोड़कर जाने वाले कलाकार प्रोड्यूसर पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। पहले शैलेष लोढ़ा ने पेमेंट को लेकर केस किया था और अब जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल केस दर्ज करवा दिया है। अब देखना ये है कि प्रोड्यूसर असित मोदी इस आरोप पर किस तरह का लीगल एक्शन लेते हैं।

ये भी पढ़े: Mohsin Khan ने Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अपने किरदार Kartik के बारे में बोली यह दिल छू जाने वाली बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें