Adipurush की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच Ramayan के राम Arun Govil भी भड़के, बोले इसे हॉलीवुड की कार्टून फिल्म की तरह बना दिया है

आदिपुरूष को लेकर कई लोगों ने अपने निगेटिव रिव्यू दिए हैं और खराब रिव्यू का फिल्म के प्रर्दशन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बीच अभिनेता अरूण गोविल का रियक्शन भी इस पूरे विवाद को लेकर सामने आया है

Arun Govil First Reaction On Prabhas Adipurush: फिल्म निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरूष को लेकर विवाद जारी है। कोई फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर नाराज़ है तो कोई मूल रामायण की कहानी से छेड़छाड़ का आरोप भी मेकर्स पर लगा रहा है। एक ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर एक याचिका भी दाखिल कर दी है। तमाम तरह के विवादों के बीच इस फिल्म को लेकर अच्छी खबर ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म आदिपुरूष ने पठान और रॉकी भाई की फिल्म केजीएफ 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।

आदिपुरूष को लेकर कई लोगों ने अपने निगेटिव रिव्यू दिए हैं और खराब रिव्यू का फिल्म के प्रर्दशन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बीच रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल का रियक्शन भी इस पूरे विवाद को लेकर सामने आया है। रामायण के राम इस पूरे विवाद को लेकर काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि रामायण और महाभारत दो ऐसे काव्य हैं, जिनकी क्रिएटिविटी की आजादी के नाम पर उसकी मूल भावना से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है। आगे उन्होने कहा कि रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर है जिसके मूल भावना व स्वरूप में आधुनिकता के नाम पर बदलाव की जरूरत नहीं है। एबीपी न्यूज में बातचीत में अरूण गोविल ने आदिपुरूष को हॉलीवुड की कार्टून फिल्म तक कह दिया है।

अरूण गोविल ने आगे कहा कि राम सीता और हनुमान के रूप व स्वरूप पहले से ही तय हैं। ऐसे में उसी स्वरूप में फिल्म में दिखाने की आवश्यकता थी। भाषा को लेकर भी राम फिल्म के निर्देशक व संवाद लेखक से नाराज हैं। उनका कहना है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल फिल्म में हुआ है, उसे वो स्वीकार नहीं कर सकते हैं। और बात फिर से वहीं आ जाती है कि जिस तरह की मर्यादित भाषा काव्यों में हैं, उसकी मूल भावना में बदलाव की क्या जरूरत है। ये बात बात समझ से परे हैं।

इस बीच अरूण गोविल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें रामायण के राम फिल्म की टीजर के समय हुए विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं। इस वीडियो में भी अरूण गोविल फिल्म के रूप में भी रामायण के किरदारों और मूल स्वरूप को न बदलने की सलाह देते नजर आ रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि इसकी आस्था के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ लोगों की भावनाओं को आहत करेगी।

ये भी पढ़े: Sherlyn Chopra ने Rakhi Sawant पर निकाली जमकर भड़ास, बोली मैं रातों रात Boyfriend और धर्म नहीं बदलती

ताज़ा ख़बरें