spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sherlyn Chopra ने Rakhi Sawant पर निकाली जमकर भड़ास, बोली मैं रातों रात Boyfriend और धर्म नहीं बदलती

Sherlyn Chopra Attacks On Rakhi Sawant: बॉलीवुड में अक्सर दो बड़ी अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट की खबर तो आम है, लेकिन ये कैट फाइट जब दो मॉडल व एक्ट्रेस के बीच हो, तो वो भी मीडिया की सुर्खी बन चर्चा बटारने लगती है। कुछ यही हाल है मॉडल व एक्ट्रेस राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का। जो कभी दोस्त बन जाती हैं, तो कभी दुश्मन बन एक दूसरे पर टूट पड़ती हैं। शर्लिन ने हाल ही जिस तरह से राखी सावंत पर हमला किया। उसका जवाब को जरूर देंगी, क्योकि राखी को जाना इसलिए ही जाता है।

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच झगड़े की शुरूआत साजिद खान पर मीटू आरोप से हुई थी। जिसे लेकर राखी ने साजिद का पक्ष लेते हुए शर्लिन को बुरा भला भी कह दिया था। जिसके लिए शर्लिन ने केस भी किया हुआ है। दोनों के बीच राखी के पति को लेकर हो रहे विवाद के बीच हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही शर्लिन और राखी के बीच फिर से अनबन शुरू हो गई। दोनों मॉडल्स के बीच अब ये अनबन इतनी बढ़ गई है कि शर्लिन आपे से बाहर हो गई हैं।

हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने पैपराजी से बातचीत करते हुए कहा कि राखी की तरह हम रातों रात ब्वॉयफ्रेंड और धर्म नहीं बदलते हैं। हम जो भी करते हैं मेहनत से करते हैं। शर्लिन ने इस मौके पर अपने ऐब्स दिखाते हुए कहा कि ये भी बड़ी मेहनत से बनते हैं। उसकी तरह तूफान की एक्टिंग करने से नहीं बनते और शर्लिन ने इस मौके पर वो ड्रामेबाजी भी करके दिखाई, जो पिछले दिनों राखी सावंत ने की थी। शर्लिन ने यहां राखी सावंत का नाम लिए बिना ये भी कहा कि उसने अपनी मां की कब्र को भी पब्लिसिटी का अड्डा बना दिया है। मॉडल ने राखी को इस मौके पर नॉनसेन्स भी कह दिया।

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा का हाल ही एक रैप सांग भी रिलीज हुआ है। जिसमें वो रैपर के अंदाज़ में नजर आई है। अब देखना ये है कि राखी सावंत की ओर से शर्लिन चोपड़ा के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है और दोनों की ये लड़ाई अब किसी हद तक जाती है। राखी सावंत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में पति से हुए विवाद के बाद एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी और उसके बाद वो अपने डांस अकादमी में बिजी हो गई है। जो उन्होने दुबई में खोला है।

ये भी पढ़े: Adipurush फिल्म की भाषा को लेकर भड़के Ramayan के लक्ष्मण Sunil Lahri, यूजर्स बोले इस फिल्म को बैन करवाओ

Latest Posts

ये भी पढ़ें