Anil Sharma On Never Working With Dilip Kumar: अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की लीड भूमिका से सजी फिल्म गदर एक प्रेम कथा 2001 हुई एक बेहद ही कामयाबी फिल्म थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के गाने और सनी देयोल के पाकिस्तान और अशरफ अली के खिलाफ बोले गए संवाद पर आज भी थियटर में तालियां बजती हैं। ऐसे में ये सवाल बार बार फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा से पूछा जाता है कि गदर एक प्रेम कथा का आइडिया उन्हे कहां से मिला।
इस सवाल के जवाब में अनिल शर्मा ने कहा कि वो और उनके को-राइटर शक्तिमान कश्मीरी पंडितों को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। कश्मीरी पंडितों के पलायन में एक मोहब्बत भरी कहानी उकेरी जानी थी। फिल्म में ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और धर्मेंद्र को भी साइन किया जाना था। कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अब भी फिल्में बन रही हैं। आगे अनिल शर्मा ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से बातचीत करते हुए लहरें को बताया कि सब कुछ फाइनल हो चुका था लेकिन अचानक इस कहानी के सब प्लॉट ने अनिल शर्मा को दूसरी ओर मुड़ने पर मजबूर कर दिया।
कश्मीर पर बनने की फिल्म की कहानी के सब प्लॉट ने अनिल शर्मा का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेखक शक्तिमान ने उन्हे एक जबरदस्त रियल लाइफ स्टोरी सुनाई। जो उन्हे बहुत पसंद आ गई। फिर कश्मीर पर फिल्म बनाने का आइडिया अनिल शर्मा ने ड्रॉप कर दिया और सभी कलाकारों से माफी मांगी कि वो कश्मीर वाली फिल्म नहीं बना पाएंगे। फिर इस तरह से गदर एक प्रेम कथा का जन्म हुआ।
ये कहानी बूटा सिंह नाम के एक आर्मी मैन की रियल कहानी थी। जिसे बंटवारे के वक्त एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है। फिर सनी देयोल और अमीषा पटेल व अमरीश पुरी जैसे कलाकारों को लेकर गदर बनाई गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा का अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के साथ काम करने का सपना फिर पूरा नहीं हो सका जिन्होने कश्मीर फिल्म के लिए हां भी कर दी थी। इसके लिए अनिल शर्मा को बहुत अफसोस है कि वो ट्रेजिडी किंग के साथ काम नहीं कर पाए।