KhalNayak के 30 साल: फिल्म को पहले Amitabh Bachchan के साथ बनाया जा रहा  था, सॉन्ग Choli Ke Peeche को कर दिया गया था बैन

संजय दत्त की फिल्म खलनायक आज 30 साल पूरे हो गए हैं, पहले इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के साथ बनाया जा रहा था।

KhalNayak completes 30 years facts about the film: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित फिल्म ‘खलनायक’ को आज 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 06 अगस्त 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में संजय दत्त ने एक एंटी-हीरो का रोल निभाया था। तो आज हम संजय की इसी बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से बतायेंगे। 

खलनायक से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से: 

1.पहले अमिताभ बच्चन के साथ बनने वाली थी यह फिल्म:  सुभाष घई पहले अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘देवा’ को बना रहे थे, लेकिन यह फिल्म बंद हो गई थी। ऐसा माना जाता है कि फिर सुभाष ने फिल्म देवा को फिल्म खलनायक के रूप में नई स्टारकास्ट के साथ दोबारा बनाया गया। फिल्म खलनायक में स्क्रिप्ट को थोड़ा बदल दिया गया था और फिर संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन वाला कैरेक्टर निभाया। 

2.नाना पाटेकर इस फिल्म को लेकर गुस्सा हुए: सुभाष घई फिल्म खलनायक में संजय दत्त से पहले नाना पाटेकर को लेने वाले थे। सुभाष ने नाना पाटेकर से इस फिल्म को लेकर बात भी कर ली थी। लेकिन जब सुभाष घई फिल्म को लिख रहे थे, तब उन्हें लगा कि इस फिल्म के लिए एक यूथ कैरेक्टर ठीक रहेगा। सुभाष ने यह बात नाना को बताई, नाना भी सुभाष को इस बात मान गए लेकिन नाना के दिल में सुभाष को लेकर थोड़ी खट्टास सी हो गई। नाना ने उस दौरान कई इंटरव्यूज में कहा था कि सुभाष चाह रहे थे कि मैं फिल्म को फ्री में करूं। 

3.चोली के पीछे बैन हुआ: इस सॉन्ग को इसके शब्दों के लिए पहले बैन कर दिया गया था, लेकिन जब लोगों को यह सॉन्ग काफी पसंद आया था, तो इस सॉन्ग से बैन हटा दिया गया था। 

4.आमिर को भी फिल्म में ऑफर हुआ था रोल: फिल्म में जैकी श्रॉफ वाला रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया था। इसके बाद जैकी ने यह रोल निभाया था। 

ये भी पढ़ें: Gumrah के 30 साल हुए पूरे, Rahul Roy के साथ इस फिल्म में हुआ था धोखा, Sanjay Dutt का इस फिल्म में होना था कैमियो, लेकिन  बन गए हीरो

ताज़ा ख़बरें