Amitabh Bachchan को इस कारण से करनी पड़ी थी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म Ganga, अभिनेता ने फिल्म के लिए पैसे भी नहीं लिए थे

अमिताभ बच्चन ने साल 2006 में आई भोजपुरी फिल्म गंगा को फ्री में किया था।

Amitabh Bachchan did Bhojpuri film Ganga for this reason: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जोकि पिछले चार दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। अमिताभ ने बॉलीवुड के अलावा रिजनल सिनेमा में भी काम किया है। अमिताभ ने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है। अमिताभ ने साल 2006 में आई भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ से भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। 

हालांकि, यह फिल्म अमिताभ ने अपने लिए नहीं की थी, यह फिल्म उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत के लिए की थी। यह फिल्म अमिताभ ने फ्री में की थी। इस बात का खुलासा इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेात मनोज तिवारी ने किया है। मनोज ने आप की अदालत में इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “अमिताभ बच्चन ने मुझे फोन किया। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। अमित जी ने मुझे फोन किया और कहा कि मनोज हमें दो दिन का समय दीजिए। इस फिल्म को उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत प्रोड्यूस कर रहे थे। फिर मैंने सोचा कि अमिताभ बच्चन मुझे क्यों बुला रहे हैं? 10-12 दिनों तक मैं असमंजस में था क्योंकि असल में यह मेरा सपना था कि मैं अमिताभ बच्चन से मिलूं और जब वह मेरे सामने खड़े थे तो मैं बस उन्हें ही देख रहा था।’

आगे मनोज ने कहा कि, ‘’वह गंगा का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए क्योंकि अमित जी यह अपने लिए नहीं, बल्कि सावंत के लिए कर रहे थे।  इसके लिए बच्चन जी ने कोई पैसा नहीं लिया।उस समय, भोजपुरी फिल्में 1.5 करोड़ रुपये में बनती थीं और निर्माता इससे 7-10 करोड़ रुपये कमाते थे। उन्होंने ऐसा दीपक सावंत के लिए किया। उनके लिए अमिताभ बच्चन ने बिना कोई पैसा लिए फिल्म की ताकि फिल्म ज्यादा कमाई कर सके।’’

इस फिल्म को अभिषेक चड्ढा ने डायरेक्ट किया था और अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 

ये भी पढ़ें: Atlee ने SRK के साथ Jawan के बाद एक और फिल्म में काम करने की दी हिंट, बोले ये तो बस शुरुआत है

ताज़ा ख़बरें