Amitabh और Jaya Bachchan की शादी के 50 साल पूरे, लंदन जाने के लिए पिता की इस शर्त के चलते दोनों ने की थी शादी

फिल्म जंजीर के हिट होने के बाद फिल्म की यूनिट लंदन सक्सेज को एंज्वॉय करने जा रही थी। ऐसे में लंदन जाने की राह में पिता हरिवंश राय बच्चन रोड़ा बन गए और बोले एक ही शर्त पर दोनों को मैं लंदन जाने दूंगा

Amitabh And Jaya Bachchan 50th Wedding Anniversary: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शोहरत आज पूरे विश्व में फैली हुई है। लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ज़ंजीर में कोई एक्ट्रेस काम करने को तैयार नहीं थी। ऐसे में लेखक सलीम खान ने जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए मनाया और फिल्म ज़ंजीर में जया और अमिताभ का ये साथ फिर हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ गया। प्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म जंजीर के हिट होने के बाद फिल्म की यूनिट लंदन सक्सेज को एंज्वॉय करने जा रही थी। उस वक्त अमिताभ और जया का इश्क भी चरम पर था। ऐसे में लंदन जाने की राह में पिता हरिवंश राय बच्चन रोड़ा बन गए और बोले एक ही शर्त पर दोनों को मैं लंदन जाने दूंगा।

कवि ह्रदय वाले पिता को सब मालुम था। पिता की शर्त ये थी कि पहले दोनों शादी करो, इसके बाद लंदन जाना। फिर क्या था। जल्दबाजी में दोनों ने कुछ चुनिंदा मेहमानों को बुलाकर सादगी से 3 जून 1973 को शादी कर ली। अब इस शादी के 50 साल पूरे हो गए हैं। शादी के 50 साल पूरे होने पर महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने माता पिता को इस बधाई देते हुए लिखा है कि माता पिता को शादी की 50वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। अब आप दोनों गोल्डन हो गए हैं, एक बार जब मां से पूछा गया कि एक लंबी हैप्पी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट क्या है तो मेरी मां ने जवाब दिया प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता थे जिन्होंने ये माना है कि वाइफ हमेशा सही होती है यही जीवन का सार है।

सदी के महानायक को शादी के 50 साल पूरे होने पर फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी बधाइंया दे रहे हैं। वैसे 50 सालों के इस सफर में दोनों कपल ने कई मुश्किलें एक साथ झेली हैं। दोनों की पहली मुलाकात बंसी बिरजू के सेट पर हुई। फिर गुड्डी में मिले और एक नजर में भी साथ आए। इसके बाद ज़ंजीर की सफलता ने इन दोनों को शादी की ज़ंजीर में सात जन्मों के लिए बांध दिया। दोनों से शादी से हैरान भी थे। खासकर जया बच्चन तो काफी डरी हुई थी, लेकिन समय के साथ इन दोनों का बंधन और मजबूत होता गया। जया ने जब अमिताभ बच्चन से शादी की तो वो अपने करियर के पीक पर थी और अमिताभ बच्चन सिर्फ एक फिल्म की सक्सेज से स्टार बने थे।

अमिताभ बच्चन जब फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। जब उनका एक्सीडेंट हो गया था। मौत के मुंह से वो वापस आए थे। ऐसे में वो जया ही थी, जिसने अपना हौसला नहीं खोया था। रेखा के साथ अफेयर की खबरों से जब लगा कि परिवार टूट जाएगा, तब जया ने ही स्थिति को संभाला था। सीनियर बच्चन ने जब एबीसीएल कंपनी बनाई, तो असफलता ने कंपनी को दीवालिया बना दिया और करोड़ों के कर्ज में बिग बी डूब गए। तब जया ने फौलाद की तरह परिवार को संभाला। समय के पहिए ने करवट बदली फिर सब कुछ सही हो गया। शादी की 50 वीं सालगिरह आप दोनों को मुबारक हो। इस दुआ के साथ कि आप दोनों का साथ ऐसे ही हमेशा के लिए बना रहे।

ये भी पढ़े: Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर Shatrughan Sinha ने बेटी के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले तुम परिवार की शान हो

ताज़ा ख़बरें