Prabhas और Kriti Sanon की Adipurush ने विवादों के बीच बरसी प्रभु श्रीराम की कृपा, बंपर ओपनिंग के साथ ही आई OTT रिलीज डेट?

विवादों के बीच आदिपुरूष के ओटीटी रिलीज की डेट भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेज प्राइम वीडियो पर अगस्त के दूसरे हफ्ते में ये फिल्म स्ट्रीम हो सकती है

Adipurush OTT Release Date Out Now: फिल्म आदिपुरूष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है लेकिन विवादों के बीच फिल्म की कमाई ने मेकर्स को थोड़ी राहत जरूर दी होगी। प्रभास,कृति सेनन और सनी सिंह की लीड भूमिका से सजी फिल्म में रावण और हनुमान के संवाद को लेकर काफी आलोचना फिल्म मेकर्स को झेलनी पड़ रही है। आलोचना के बीच संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने सफाई भी यह कह दी कि हमारे संतों ने रामायण को इसी तरह से अपनी भाषा में पिरोया था। उनका नानी दादी भी इसी भाषा में उनको बचपन में रामायण की कथा सुनाती थी। तो उसमें गड़बड़ क्या है। मैंने आज की जेनरेशन को ध्यान में रखकर ये लिखा है।

इस तरह के कई विवादों के बीच आदिपुरूष के ओटीटी रिलीज की डेट भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेज प्राइम वीडियो पर अगस्त के दूसरे हफ्ते में ये फिल्म स्ट्रीम हो सकती है। हालाकि आदिपुरूष के हिंदी वर्जन को ओटीटी पर आने पर थोड़ा और टाइम लगेगा क्योकि हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को कुछ शर्तों के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम करने की जानकारी सामने आ रही है।

इस फिल्म के विवाद की बात करें तो, इस फिल्म के एक सीन में रावण को बडे़ बड़े अजगरों के बीच मसाज करते हुए दिखाया गया है। इस पर भी लोग आपत्ति जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो फिल्म मेकर्स से दर्शक इतना नाराज़ हैं कि उन्होने अपने टिकट के पैसे भी वापस मांग रहे हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म को एक बड़े बजट में बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट ही करीब 650 करोड़ रूपये हैं।

इतने सारे विवादों के बीच ये फिल्म अब अदालती पचड़े में भी फंस सकती है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष विष्णु गुप्ता के दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। जिसमें इन्होने फिल्म के कई सीन्स को हटाने की मांग कोर्ट से की है। इनका कहना है कि फिल्म में हमारे आाराध्य देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

ये भी पढ़े: Adipurush Bycott Trends के बीच रामानंद सागर के बेटे Prem Sagar ने जताई नाराज़गी, बोले Om Raut को चमत्कार की उम्मीद थी

ताज़ा ख़बरें