जब Pankaj Dheer के पिता ने Geeta Bali को दिए एक वादे को नहीं तोड़ा और खुद बर्बाद हो गए 

टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर के पिता सीएल धीर ने गीता बाली को एक वादा दिया था, जो उन्होंने नहीं तोड़ा।

When Pankaj Dheer’s Father Didn’t Break Promise With Geeta Bali: टीवी जगत और बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता पंकज धीर जिन्होंने ‘महाभारत’, ‘चंद्रकांता’ और ‘युग’ जैसे हिट टीवी सीरियल और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। पंकज जिनके पिता सीएल धीर बॉलीवुड के एक जाने-माने निर्देशक और निर्माता थे, उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था और कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।  सीएल धीर ने ‘बहू-बेटी’, ‘रैन बसेरा’ और ‘जिंदगी’ जैसे हिट फिल्में दी थी। इसी बीच पंकज ने अपने पिता सीएल धीर द्वारा गीता बाली को दिए एक वादे के बारे में बताया है, जिससे उन्हें बाद में काफी नुकसान झेलना पड़ा था। 

पंकज के पिता सीएल धीर ने अपने अंतिम दिन गिन रही अभिनेत्री गीता बाली को एक वादा दिया था, जिससे वे आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए थे। पंकज ने हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए एक विशेष इंटरव्यू में अपने पिता सीएल धीर और गीता बाली के बीच हुए इस वादे के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’क्या हुआ था बहुत बड़ी फिल्म बन रही थी वो, जिसका नाम था ‘रानो’। इस फिल्म का आधार ‘एक चादर मैली सी’ जैसा था, जोकि बाद में हेमा मालिनी और ऋषि कपूर को लेकर बनी थी। तो उसमे (फिल्म रानो) में गीता बाली और धर्म जी (धर्मेन्द्र) लीड रोल में थे। गीता बाली जी और मेरे पिता उस फिल्म में 50-50% प्रोड्यूसर थे, छह-सात दिन का काम बाकी रह गया था तो गीता जी ने कहा कि तीन-चार दिन का काम बाद में कर लेंगे बाकी फिल्म का काम पूरा कर लो। तो पूरी पिक्चर बन गई और सबकुछ तैयार था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे जमाने में, 1963 की बात कर रहा हूं, तो उनको (गीता बाली) स्मॉलपॉक्स हो गया पंजाब में। पंजाब से उन्हें मुंबई लाया गया है, लेकिन वो रिकवर नहीं कर पाईं और मरते-मरते गीता बाली जी ने मेरे पिता से यह वादा लिया कि मेरे साथ यह फिल्म गई।’’

पंकज के पिता सीएल धीर ने यह वादा निभाया भी जिससे उनका काफी नुकसान हुआ। पंकज ने आगे इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मेरे पिता ने उनको यह वादा दिया। दिलीप कुमार साहब और मीना कुमारी जी हमारे घर पर आए। दिलीप साहब ने मेरे पिता को समझाया कि आप यह फिल्म बनाइए और ‘मैं खुद आकर लोगों को बताऊंगा कि ऐसा-ऐसा हादसा हुआ और आप लोग इस फिल्म में मीना कुमारी  को स्वीकारें। और आप यह फिल्म बनाइए ऐसे मत छोड़िए।’ लेकिन मेरे पिता ने कहा कि नहीं मैं वादा कर चुका हूं और यह फिल्म गीता के साथ गई। तो जितना पैसा लगा था, जो भी सबकुछ हमारा उसमें लगा था तो वो बर्बाद हो गया। और मेरे पिता एक अजीब सी हालत में चले गए। ऐसा होने से हमारी पूरी फैमिली बहुत तकलीफ में आ गई।’’

ये भी पढ़ें: Animal समेत साल 2023 की वो हिट फिल्में जिनमे ‘बाप-बेटे’ की थीम वाली स्टोरी रही

ताज़ा ख़बरें