Uorfi Javed ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi 13 का ऑफर, जानें कब शुरू होगा शो

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे है। अब खबर आई है कि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है

Khatron Ke Khiladi 13-Uorfi Javed: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे है। बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 और लॉक अप 2 को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। रोहित शेट्टी के शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके है। शो जल्द ही शुरू होने वाला है। इसी बीच खबर आई है कि सोशल मीडिया सेंसेशन और बोल्ड टीवी एक्ट्रेस ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है।

काफी समय से चर्चा थी कि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी। लेकिन उर्फी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। वह अब शो का हिस्सा नहीं है। बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। उर्फी को कई बार उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। कई बार उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई है कि वह मुंबई की सड़कों पर अश्लीलता फैलाती है।

खतरों के खिलाड़ी 13 से पहले उर्फी जावेद को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला था। इसलिए उन्होंने रोहित शेट्टी के शो का ऑफर ठुकरा दिया है। उर्फी के जावेद से खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स लगातार बातचीत कर रहे थे। लेकिन अब उर्फी ने शो करने से मना कर दिया है। उर्फी ये शो करना चाहती थी लेकिन उन्हें दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया और उन्होंने रोहित के शो को मना कर दिया। उर्फी जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स अपने फैन्स के साथ शेयर करने वाली है।

रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग विदेश में की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी इसकी शूटिंग विदेश में की जा सकती है। माना जा रहा है कि 13वें सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में की जाएगी। वहीं जुलाई के दूसरे हफ्ते तक इसे ऑन एयर किया जाएगा। मेकर्स जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर सकते है। इस शो में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, मुनव्वर फारूकी, एमसी स्टैन, नकुल मेहता और अंकित गुप्ता नजर आ सकते है।

ये भी पढ़े: Karan Kundrra से ब्रेकअप की खबरों पर Tejasswi Prakash ने तोड़ी चुप्पी, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

Latest Posts

ये भी पढ़ें