मेरे पास प्यार और डेट करने का समय नहीं है और सोशल मीडिया ने मुझे बहुत परेशान किया है: Tina Datta

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री टीना दत्ता सीरियल हम रहे न रहे हम को लेकर खबरों में बनी हुईं है।

Tina Datta: टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता जोकि इन दिनों अपने नए टीवी सीरियल ‘हम रहे न रहे हम’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। उनका यह टीवी सीरियल हाल ही में शुरू किया गया है। टीना अपने इस नए सीरियल को प्रमोट करने में लगी हुई हैं। इसी बीच टीना ने अपने इस सीरियल और अपनी प्राइवेट को लेकर कई बातें साझा की है। टीना ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सीरियल  हम रहे न रहे हम और अपने निजी जीवन को लेकर कई सारी बातें बताई हैं। 

टीना ने अपने इस सीरियल के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने इस टीवी सीरियल के नयेपन को देखते हुए इस टीवी सीरियल को करने के बारे में सोचा था। टीना को इस सीरियल में पुराना सास-बहू और सुपरनेचुरल वाला कोई ड्रामा नहीं दिखा, इसलिए उन्होंने इस सीरियल को करने के लिए हां बोला। इसके अलावा इस सीरियल का किरदार सुरीली उनकी लाईफ से काफी जुड़ा हुआ लगता है। 

टीना ने किरदार सुरीली को बिल्कुल अपनी तरह बताते हुए कहा कि, सुरीली का किरदार बिल्कुल मेरी तरह है। यह किरदार बिल्कुल मेरी तरह सोचता है। सुरीली जोकि मॉडर्न जमाने की लड़की है, जिसके बहुत बड़े सपने हैं और वे सिर्फ अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी रही है। उसके पास प्यार और किसी को डेट करने का समय नहीं है, जोकि मैं खुद हूं। मेरे पास भी प्यार और किसी को डेट करने के लिए उतना समय नहीं है। मुझे अपने फाइनेंशियल स्थिति और अपने माता-पिता को देखना है नाकि प्यार और डेट के चक्कर में पड़ना है।

आगे बातचीत करते हुए टीना ने बताया कि सोशल मीडिया ने कैसे उनके निजी जीवन पर असर डाला था। टीना ने बताया कि, जब वे बिग-बॉस 16 से बाहर आईं थी, तब सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हीं बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वे इस दौरान काफी परेशान हो गईं थी, लेकिन तब सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स पर ध्यान देना बंद कर दिया था।

ये भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, मचाएगी गदर

Latest Posts

ये भी पढ़ें