SHOCKING!! Tarak Mehta शो की दयाबेन को हुई ये गंभीर बिमारी, जानिए जेठालाल ने क्या दिया रिएक्शन?

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लेकिन अब खुद शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी ने इस खबर पर रियेक्ट किया है।

Dayaben Aka Disha Vakani Suffering From Cancer: टीवी का हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम दिशा वकानी (Disha Vakani) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जिसे सुनकर हर किसी को तगड़ा झटका लग रहा है। दरअसल खबर ऐसी है कि शो में दया बेन का किरदार निभा रही दिशा को गले का कैंसर हुआ है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लेकिन अब खुद शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी ने इस खबर पर रियेक्ट किया है।

आपको बता दे, शो में उनके पति जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा, ‘रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद से ही मुझे कई फोन कॉल्स आ रहे हैं। हर कोई दिशा वकानी (Disha Vakani Throat Cancer) के तबीयत के बारे में जानने के लिए कॉल कर रहा है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह खबर झूठी है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है’। एक्ट्रेस बिलकुल ठीक है। उनके फैंस को फिक्र करने की बिलकुल जरूरत नहीं है।

पिछले 14 साल से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में दया बेन लोगों का पसंदीदा किरदार है। हलाकि प्रेगनेंसी पीरियड के बाद से पिछले 5 साल से दिशा वकानी शो से गायब है। सोशल मीडिया पर आएदिन दिशा वकानी के शो पर वापस आने की खबरें सामने आती रहती हैं। दयाबेन के इस किरदार में लोग दिशा वकानी को ही देखना चाहते हैं। मेकर्स भी काफी समय से उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे थे। हलाकि अब तक दयाबेन के फैंस का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है।

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी दिया रिएक्शन

‘तारक मेहता’ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का इस खबर पर ऐसा कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक्स और क्लिक बिट पाने के लिए लोग इस तरह की खबरें पोस्ट करते हैं। वही आगे इस खबर पर बात करते हुए असित मोदी ने कहा, तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से। अगर ऐसा होने लग जाए तो सभी मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट डर जाएंगे। इससे पहले भी एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी बता चुके हैं कि दिशा की जगह कोई और दया बेन का किरदार निभाएगा।

ये भी पढ़ें: अपने नए सॉन्ग Haye Haye Yeh Majboori के प्रमोशन पर Urfi Javed का मीडिया के साथ मजेदार बातचीत

Latest Posts

ये भी पढ़ें