कितनी है TMKOC के ‘जेठालाल’ की संपत्ति? एक एपिसोड की फ़ीस में खरीद सकते हैं आलीशान घर!

जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने केवल 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले 'हम आपके है कौन' से लेकर कई फिल्मों में काम किया।

टीवी दुनिया का सबसे मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 15 से भी ज्यादा सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह टीवी जगत का एक ऐसा सीरियल है जिसको लेकर बड़े-बूढ़ों और बच्चों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वही शो में नजर आने वाले जेठालाल से लेकर दयाबेन तक ऐसे कई किरदार रहे जिन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला। हालांकि यह शो कई बार विवादों का हिस्सा भी बन चुका है। अब इसी बीच हम बात करेंगे शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी की संपत्ति के बारे में। तो चलिए जानते हैं अभिनेता आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है?

12 की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग
बता दे जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने केवल 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले ‘हम आपके है कौन’ से लेकर कई फिल्मों में काम किया। हालांकि फिल्मों में उन्हें इतनी पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया और यहां पर उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का मौका मिला। बता दे यह शो दिलीप जोशी के लिए लकी साबित हुआ और इस शो के माध्यम से वह घर-घर में मशहूर हुए। खास बात यह है कि दिलीप जोशी को उनके नाम से कम बल्कि उन्हें जेठालाल के नाम से ज्यादा जाना जाता है।

कितनी है एक्टर की संपत्ति?
जब दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें केवल कमाई के 50 रुपए मिला करते थे लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह एक ऐसे अभिनेता है जो एक एपिसोड के लिए 1.5 करोड रुपए फीस वसूलते हैं। बात की जाए उनकी टोटल संपत्ति के बारे में तो वह करीब 45 करोड की संपत्ति के मालिक है। वह टीवी के साथ-साथ विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। रिपोर्ट की माने तो दिलीप जोशी एक विज्ञापन के लिए 5 करोड़ से भी अधिक फीस लेते हैं।

बात करें अभिनेता की निजी जिंदगी के बारे में तो उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। इसके अलावा उनके दो बच्चे जिसमें बेटे का नाम ऋत्विक है और बेटी का नाम नियति है। दिलीप जोशी का मुंबई में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास इनोवा, ऑडी क्यू7 जैसी लक्जरी गाड़ियां भी है। यानी की साफ शब्दों में कहे तो दिलीप जोशी बड़े-बड़े हीरो की तरह लग्जरी लाइफ जीते हैं।

ये भी पढ़ें: पहले तकरार, फिर हुआ बेपनाह प्यार… किसी फिल्म से कम नहीं Ajay-Kajol की Love Story!

Latest Posts

ये भी पढ़ें