spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 16: Shekhar Suman ने Sumbul Touqeer को लेकर शेयर किया अपना खास रिएक्शन

Shekhar Suman Latest Interview: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में सभी कंटेस्टेंट से मिलकर लौटे शेखर सुमन ने मीडिया से खास बातचीत की। शेखर सुमन ने शो की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया दी साथ ही शो में दोनों के गेम को लेकर भी अपनी राय दी।

सलमान खान द्वारा सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता को डॉट पड़ने पर भी शेखर सुमन ने अपनी खास बात रखी। शेखर सुमन ने न सिर्फ सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता बल्कि बाकि सभी कंटेस्टंट को लेकर भी अपनी खास प्रतिक्रिया शेयर की।

ये भी पढ़े: सीरियल Faltu फेम एक्ट्रेस Niharika Chouksey ने BCCI फैसले पर दिया अपना रिएक्शन, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

Latest Posts

ये भी पढ़ें