Shehnaaz Gill Song: शहनाज गिल ने रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के सेट पर बिखेरा अपनी आवाज का जादू, गाना सुन झूम उठे लोग

शहनाज गिल जल्दी ही आने वाले रियेलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Shehnaaz Gill Song: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने लगी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को अब करीब चार महीने बीत चुके हैं। लेकिन, आज तक शहनाज उनके जाने के गम से उबर नहीं पाई हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिविटी काफी कम हो गई है।सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनके ज्यादातर पोस्ट ब्रांड एंडोर्समेंट के ही हैं। सोशल गैदरिंग में भी वह कम ही नजर आती हैं। लेकिन, अब शहनाज लंबे समय बाद किसी शो का हिस्सा बनी हैं।

शहनाज गिल जल्दी ही आने वाले रियेलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में शहनाज गिल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ का हिट सॉन्ग ‘रांझा’ गाती नजर आ रही हैं। शहनाज गिल को यूं गाना गाते देख एक्ट्रेस के फैन काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें, शहनाज गिल एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही पंजाब की फेमस सिंगर भी हैं। उनके सिंगिंग स्क्लि्स से फैंस पहले से ही रूबरू हैं। बिग बॉस 13 में भी कई बार उनका ये हुनर देखने को मिला था और अब हुनरबाज के मंच पर शहनाज अपने गायकी का जलवा बिखेरने वाली हैं, जिसे लेकर उनके फैन काफी खुश हैं।

वीडियो में शहनाज कहती हैं- ‘मेरे अंदर भी एक हुनर है, जो मुझे सुकून देता है.’ इसके बाद उन्हें गाना गाते देखा जा सकता है। वीडियो में शहनाज व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं चैनल की ओर से शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘शहनाज भी दे रही हैं हमारा साथ, हुनरबाज की खोज में.’

बता दें, यह रियेलिटी शो जल्दी ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। हुनरबाजः देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवा और रविवार रात 9 बजे कलर्स पर स्ट्रीम होगा। वहीं शहनाज की बात करें तो वह इन दिनों पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रही हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से निकलने की कोशिश कर रही हैं। शहनाज अब भी सोशल मीडिया पर पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं, लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: Nia Sharma Video: निया शर्मा ने मलाइका अरोड़ा को लेकर कही बड़ी बात, जानिए कैसे सीखा ‘फूंक ले’ गाने पर डांस

Latest Posts

ये भी पढ़ें