Rashami Desai Gave A Befitting Reply To Trollers: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई जोकि अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। रश्मि अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट्स साझा करती रहती हैं। इसी बीच रश्मि ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
रश्मि ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’आगे बढ़ते हुए, जीवन में परिवर्तन निरंतर होता है..लोग कभी-कभी जीवन का हिस्सा होते हैं और वे यादें भी बन जाते हैं। लेकिन कम से कम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तो बंद करें। क्योंकि तुम्हें अभी भी बहुत कुछ पता नहीं है। आपके पास क्या है और क्या नहीं है, इसका सम्मान करें।’’
इसी वीडियो में रश्मि अपने फैंस से बातचीत करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हुई नजर आ रही है। रश्मि इस वीडियो में कहती हैं कि, ‘’नमस्कार एक्स फैमिली। मुझे यह ट्विटर का यह एक्स नाम काफी अच्छी लगता है। मैं आपको सबको यह बताना चाहती हूं कि मैं आप सभी को बहुत प्यार करती हूं। आप सभी लोग काफी अच्छे हो और आपका दिन शुभ जाए। और मैं आप सबको जल्दी ही मिलूंगी। और सभी ट्रोलर्स और बेरोजगार लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि कृपया मेरे मां-बाप बनने की कोशिश न करें। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और मेरी जिंदगी हैं तो मुझे इसे अपने हिसाब से जीने दीजिए। और अगर आप फिर भी ऐसा नहीं चाहते हैं, तो मुझे उसकी कोई परवाह नहीं है। आपको आपकी लाइफ में बहुत सारी खुशियां। बाय।’’
Moving on, change in life is constant..ppl are part of life sometimes and they also become memories. But at least stop hurting someone's sentiments. Coz ull still don't know a lot. #respect for what u have and what you don't have 🙏 pic.twitter.com/BjQVKy2iln
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 15, 2023
रश्मि की इस वीडियो पर अब फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने रश्मि के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बेरोजगार लोग’, शब्द ने मेरा दिन बना दिया.. बेरोजगार लोगों पर एक बड़ा तमाचा जो सबके मम्मी पापा बनते हैं..हम रश्मियंस आपसे प्यार करते हैं।’’ इसके अलावा एक और फैन ने रश्मि के इन विचारों का समर्थन करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे समझ में नहीं आता कि ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें क्यों सामने आती हैं जबकि हमें इन सभी लोगों और उनके जीवन में कोई दिलचस्पी नहीं है। ब्लॉक करते-करते थक गए।’’
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने बताया कि उन्होंने Jawan के लिए कितनी फीस ली, बोलीं मैं SRK के लिए काफी लकी हूं?