Bigg Boss 15 Update: तेजस्वी प्रकाश के चलते राखी सावंत होंगी बिग बॉस के घर से बाहर

बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश राखी सावंत को टास्क पूरा करने नहीं दे रही, तेजस्वी के इस हरकत राखी घर से बहार हो जाएंगी। जानिये कैसे...

Tejasswi Vs Rakhi: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss) के घर में राखी ने किया बवाल। बताया कि उन्हें बार-बार टारगेट किया जा रहा है। दरअसल बिग बॉस के घर में आई है जनता। जिन्हें इंप्रेस कर के घर के सदस्यों को अपने लिए वोट जमा करना है। जिस टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बार-बार राखी सावंत (Rakhi Sawant) से सब का दयान हटा रही थी। जिसे देखकर राखी सावंत आग बबूला हो गई। वहीं दूसरी ओर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) राखी सावंत को समझाने की कोशिश कर रही थी। कि, “वह राखी हैं उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं।” पर राखी सावंत यह बात जानती थी कि तेजस्वी के इस हरकत के चलते उन्हें कम वोट मिलेंगे और वह घर से बहार हो जाएंगी। 

राखी सावंत लगातार सबको कह रही थी कि तेजस्वी प्रकाश उन्हें टास्क पूरा करने नहीं दे रही है। इतना ही नहीं प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) संग जब राखी अपना टास्क कर रही थी, तब भी तेजस्वी ने बीच में ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। और जब राखी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ टास्क कर रही थी, तब तो तेजस्वी ने हद ही पार कर दी। और टास्क के बीच में ही आकर मजाक करने लगी। क्या राखी कर पाएंगी ऑडियंस को इंप्रेस या हो जाएंगी घर से बाहर? जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें। 

यह भी पढ़े: Rakhi Sawant Husband Ritesh: राखी सावंत और पति रितेश के बीच नहीं आईं कोई खटास, दोनों के बीच दिखी शानदार केमिस्ट्री

Latest Posts

ये भी पढ़ें