Canadian Kumar कहे जाने पर Akshay ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो में पहुंचे अक्षय कुमार ने आखिरकार कैनेडियन कुमार के नाम से ट्रोल किये जाने पर तोड़ी चुप्पी। कह दी ये बड़ी बात

Akshay Kumar reacts to being called Canadian Kumar: करण जौहर (Karan Johar) का बहुचर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee with Karan 7) 7 जुलाई से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रहा है। अब तक शो पर बॉलीवुड के कई पॉपुलर सितारों को देखा जा चुका है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आये थे वही दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की 2 खूबसूरत और बेस्ट फ्रेंड्स जान्हवी कपूर और सारा अली खान नजर आईं थी। वही अब शो के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को देखा गया। इस दौरान दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की।

आपको बता दे, करण जोहर के इस टॉक शो पर खिलाड़ी उर्फ अक्षय कुमार ने कनाडा के नागरिक होने पर ट्रोल किये जाने पर खुलकर बात की। दरअसल करण ने शो में अक्षय (Akshay Kumar Songs) से पूछा कि क्या उन्हें कनाडा कुमार कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है? जिसपर अक्षय कुमार ने अपनी बात रखी और बहुत ही सरलता के साथ जवाब दिया।

करण जौहर ने अक्षय कुमार से जब सवाल किया कि, क्या आपको ट्रोल किया जाता है? आगे करण ने पूछा, ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार भी कहते हैं? तभी इस बात पर अक्षय जवाब में कहते है कि, हां मुझे ट्रोल किया जाता है, ट्रोल मुझे ज्यादा से ज्यादा कनाडा के बारे में लिखते हैं जिसकी मुझे परवाह नहीं है। आगे अक्षय ने कहा, हां मुझे कनाडा कुमार भी कहा जाता हैं, बुलाओ मुझे कनाडा कुमार इससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता। खैर आपको बता दे, अक्षय कुमार के इस जवाब से उनके फैंस काफी खुश है और सोशल मीडिया पर उनके इस जवाब की खूब तारीफ कर रहे है।

वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इसके अलावा अक्षय के पास ‘गोरखा’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फ़ी’ जैसी कई फिल्मे है।

ये भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों Salman Khan ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात?

Latest Posts

ये भी पढ़ें