Nawab Shah के प्यार में पागल थी Kavita Kaushik, पिता की वजह से हुआ था Break Up

Kavita Kaushik And Nawab Shah Break Up: एक वक्त कविता कौशिक एक्टर नवाब शाह से बेशुमार मोहब्बत करती थी। उनसे ब्रेक अप के बाद एक्ट्रेस को खुद को संभलना मुश्किल हुआ था। पढें पूरी खबर।

Kavita Kaushik And Nawab Shah Break Up: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) अपने बिंदास अंदाज के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। वह कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। पर्दे पर मॉडर्न दिखनेवाली एक्ट्रेस कविता कौशिक रियल लाइफ में इससे बिलकुल अलग हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टर – एक्ट्रेस को आपस में एक दूसरे से प्यार होना आम सी बात हैं। कई लोग इस प्यार में जीत जाते है तो कई लोगों को अपने प्यार से हाथ धोना पड़ जाता हैं। ऐसा ही हाल कुछ एक्ट्रेस कविता कौशिक का रहा। एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने एक्स बॉयफ्रेंड नवाब शाह (Nawab Shah) से बेइंतहा प्यार करती थी और उनसे शादी भी करना चाहती थी।

मगर ख़बरों के मुताबिक कहा जाता हैं कि एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के पिता उन दोनों के प्यार के दुश्मन बन गए थे। एक्ट्रेस के पिता को उनकी बेटी का रिश्ता नवाब शाह से गवारा नहीं था और इसी वजह से एक्ट्रेस ने नवाब संग अपने रिश्ते पर फुल स्टॉप लगा दिया था। दोनों अलग धर्म के होने की वजह से कविता के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। और इसी वजह से कविता ने पिता के लिए अपने प्यार को छोड़ दिया।

एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को उनके किरदार चंद्रमुखी चौटाला से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई। वहीं एक्टर नवाब शाह कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। नवाब संग ब्रेकअप की खबर पर कविता ने कहा था कि, ‘फिलहाल ये जरूरी है कि हम अपनी लव लाइफ की जगह अपने करियर पर फोकस करें।’ एक दूसरे को करीब आठ साल तक डेट करने के बाद नवाब से अलग होने का सदमा कविता को अंदर ही अंदर खा गया। उस दौरान कविता की पर्सनल लाइफ में काफी तनाव चल रहा था और इसी वजह से उन्होंने एक सीरियल तक छोड़ दिया था। उस वक़्त वह लाइफ में सिंगल तो थी हीं, साथ ही उनके पास काम भी नहीं था।

कई बार कविता ने खुद इस बात को कबूला कि सीरियल सारथी के दौरान दोनों को प्यार हुआ था, मगर कविता के परिवार वाले इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। ऐसे में एक इंटरव्यू में खुद कविता ने बताया था कि ‘ दोनों अलग-अलग धर्म के होने की वजह से उनके पिता उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे।

यह भी पढ़ें:  Katrina Kaif ने Siddhant Chaturvedi और Ishaan Khattar को अपनी उंगलियों पर नचाया, Phone Bhoot का दमदार टीजर हुआ आउट

Latest Posts

ये भी पढ़ें