spot_img
spot_img

जरूर देखें

Breaking! कंगना के जेल में किया पूनम ने पायल का मुँह काला, जानिए पूरी बात

Poonam Vs Payal: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो मैं दो अभिनेत्रियां हुई एक दूसरे के खिलाफ। पूनम ने किया पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को बेइज्जत। कंगना के शो में इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पायल के चेहरे पर लगाई कालीख। इसी के साथ पूनम ने इस बात को भी साफ कर दिया कि वह पायल को इस जेल में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती। पूनम ने बताया कि पायल हर बार अपनी बात मनवाने की कोशिश करती है। किसी और की बिल्कुल भी नहीं सुनती। साथ ही पूनम ने पायल को जिद्दी और घमंडी भी बता दिया।

एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा बनाया गया यह शो अब सच में कॉन्ट्रोवर्सी इकट्ठा कर रहा है। जहां एक और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) लगातार हेडलाइंस बनाने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर पूनम के इस हरकत के चलते वह भी सुर्खियों का हिस्सा बन गई। जबकि पायल इस पूरी प्रक्रिया के दौरा चुप्पी साधे कंगना के सामने खड़ी थी। अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Lock Upp Latest Update: कंगना रनौत के शो से यह पहला कंटेस्टेंट हुआ बाहर, जानें कौन है वो

Latest Posts

ये भी पढ़ें