Jasmine Bhasin ने कहा वो जमाना गया जब महिलाओं  को फाइनेंशियली स्टेबल होने के लिए शादी करनी पड़ती थी, बोलीं अगर लड़कियों को आजादी से रहना है तो…

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का मानना है कि अब सिर्फ फाइनेंशियली स्टेबल होने के लिए महिलाओं को शादी करने की जरूरत नहीं हैं।

Jasmine Bhasin On Women Being financially Independent: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन जिन्होंने कई हिट टीवी सीरियलों में काम किया है, इसी बीच जैस्मिन ने महिलाओं की आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता पर अपने विचार साझा किए हैं। जैस्मिन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भारतीय समाज में  महिलाओं को आर्थिक रूप से क्यों आत्मनिर्भर होना चाहिए  और पुरुषों को महिलाओं के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए, इसपर अपने विचार साझा किे हैं। 

जैस्मिन ने हाल ही में Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, मैं अपने 12th के बाद ही फाइनेंशियली स्टेबल होने लगी थी। मैंने एजुकेशन लोन लिया था, जिसको मैंने खुद पार्ट टाइम काम करके चुकाया था। और मैं आज भी फाइनेंशियली स्टेबल हूं और मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे बड़ी ताकत है। इसके अलावा मुझे लगता है कि हर लड़की को फाइनेंशियली स्टेबल होना चाहिए और अगर आप फाइनेंशियली स्टेबल हैं तभी आप अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जी सकते हैं।’’

आगे इसी पर बातचीत करते हुए जैस्मिन ने कहा कि, ‘’आपको किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पडे़गी। वो जमाना अलग था जब महिलाओं को फाइनेंशियली स्टेबल होने के लिए शादी करने पड़ती थी और एक पुरुष पर निर्भर रहना पड़ता था, क्योंकि पुरुष ही घर चलाया करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है हम सभी एक समान हैं, इसीलिए सभी लड़कियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए और अपने पैसे को आपको अपने कंट्रोल में रखना चाहिए।’’ 

इसके अलावा जैस्मिन ने यह भी बताया कि पुरुषों को महिलाओं के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए। जैस्मिन ने कहा कि, ‘’पुरुषों को समझना चाहिए कि महिलाएं भी अब उनके बराबर हैं और हमें प्यार और सम्मान दें बस यही काफी है। इसके अलावा पुरुषों को महिलाओं को यह नहीं कहना चाहिए कि  महिलाएं कुछ नहीं कर सकती हैं, महिलाएं सबकुछ कर सकती हैं, जो एक पुरुष कर सकता है।’’   

ये भी पढ़ें: जब Twinkle Khanna की इस हरकत पर  Dimple Kapadia ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा 

ताज़ा ख़बरें