Dilip Joshi 12वीं कक्षा में हो गए थे फेल, फिर उठाया यह बड़ा कदम और बन गए एक्टर

तारम मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये हैं।

Dilip Joshi failed in class 12th then became an actor: पॉपुलर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने अपने इस किरदार से दर्शकों को पिछले 15 सालों से लगातार हंसाया है। दिलीप ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। दिलीप को शूरू से ही एक्टिंग का काफी शौक था और एक्टिंग के ही चक्कर में दिलीप कक्षा 12वीं में फेल भी हो गए थे। 

दिलीप ने इस बात का खुलासा हाल ही में सिद्धार्थ अलम्बायन के साथ बॉम्बे जर्नी में दिए एक इंटरव्यू में किया। दिलीप ने एक्टर से पहले अपने शुरुआती जीवन के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’उनके जीवन में एक ऐसा दौर था जब वे एक ट्रैवल एजेंसी में पार्टनर था। 1985 से 1990 तक,उनका इस एजेंसी में उनका रोजाना यही काम था। वे: सुबह 9 बजे ऑफिस जाते और रात 9 बजे वापस आ जाते थे। दिलीप लग्जरी बसों को मैनेज करना का काम करते थे।’’

दिलीप ने बताया कि वे रोज यह ट्रैवल एजेंसी वाले काम से परेशान और बोर होने लगे। फिर एक दिन दिलीप ने फैसला किया कि वे इस काम को छोड़ना चाहते है। उन्होंने इस बारें में अपनी पत्नी से बातचीत की और बताया कि वे अब अभिनेता बनना चाहते हैं। दिलीप की पत्नी ने भी  इस बात का समर्थन किया और उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया। उनकी पत्नी ने दिलीप से कहा कि, ‘’हमारे पास भगवान किया दिया काफी कुछ है, हमे करोड़पति ने बनाना है, आप जो चाहते हैं वो करिए।’’ अपनी पत्नी की इस बात से दिलीप काफी मोटिवेट हुए और फिर अपने पिता जी से भी इस बारे में बातचीत की। दिलीप के पिता जी ने भी उन्हें एक्टर बनने की परमिशन दे दी थी। 

इसी दौरान ने दिलीप ने यह भी बताय कि वे एक्टिंग के चक्कर में 12वीं कक्षा में फेल भी हो गए थे। दिलीप ने कहा कि, ‘’मैंने साइंस स्ट्रीम को चुना था। लेकिन साथ ही मैं कई नाटक कर रहा था। मैंने 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में जो नाटक किए उनके लिए मुझे कई पुरस्कार मिले। लेकिन उसकी वजह से मेरी पढ़ाई बीच में ही छूट गई और मैं 12वीं में फेल हो गया। ‘लाइफ में पहली बार फेल हुआ मैं, काफी बुरा लगा। मैं अपने जीवन में पहली बार असफल हुआ, और  इसके लिए मुझे काफी बुरा लगा। फिर मैंने अपनी स्ट्रीम बदलकर कॉमर्स कर ली।”

ये भी पढ़ें: Archana Puran Singh ने बताया कि हैरेसमेंट वाले सीन को करने से एक्ट्रेस को क्या दिक्कत होती है?

ताज़ा ख़बरें