spot_img
spot_img

जरूर देखें

नहीं रहे कॉमेडियन Raju Srivastav, 58 की उम्र में हुआ निधन 

Raju Srivastav Death : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 58 की उम्र में इस दुनिया को कह दिया अलविदा। इस खबर से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे हैं। पिछले कई दिनों से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक चल रही थी। 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल की जिम में दिल का दौरा पड़ने की वजह से वह बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऐम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां कई दिनों तक लगातार उनका इलाज चल रहा था।

डॉक्टर के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के दिल का एक हिस्सा पूरा खराब हो गया था और उनको ब्रेन हेमरेज भी हो गया था। बता दें कि पिछले 1 महीने से राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। ऐसे में अब राजू श्रीवास्तव की निधन ने हर किसी को हैरान कर रख दिया है। राजू श्रीवास्तव ने एक्टर सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्म में अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी का दिल जीता था। यही नहीं बल्कि वह कई पॉपुलर टीवी शोज में भी नजर आए थे, जहां से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।

आपको बता दें कि बचपन से ही राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) कॉमेडियन बनना चाहते थे। और अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में छोटे- मोटे किरदार को निभाना शुरू भी कर दिया था। स्टैंड अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव नजर आए थे और वह इस शो के सेकंड रनर अप रहे थे। इसके बाद उन्होंने ‘ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज चैंपियंस’ का खिताब जीता जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई।

यह भी पढ़ें : फिर मुसीबत में फंसी Ajay Devgn और Sidharth Malhotra की Thank God, अब मध्य प्रदेश में उठी बैन करने की मांग

Latest Posts

ये भी पढ़ें