Bigg Boss में कैप्टेनसी टास्क को लेकर Eijaz Khan और Jaan Kumar Sanu के बीच अनबन

गुरुवार के एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के बीच जमकर अनबन देखने को मिली।

Eijaz Khan-Jaan Kumar Wrangling: रियलिटी शो बिगबॉस 14 (Bigg Boss 14) में अब कंटेस्टेंट्स के बीच एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जो कंटेस्टेंट्स की एक-दूसरे से काफी जमती थी आज वो भी धीरे-धीरे दुश्मन बनते नजर आ रहे है। दरअसल बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का जैसे जैसे समय बीत रहा है उनका असली चेहरा भी सामने आ रहा है। अब घर में अच्छे दोस्त भी दुश्मन बनते जा रहे हैं। इस बार के कैप्टेनसी टास्क में घरवालों के बीच तकरार देखने को मिल रही है। गुरुवार के एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के बीच जमकर अनबन देखने को मिली।

अब इस बात को सभी अच्छे से जानते हैं कि जान और एजाज खान के बीच घर में बहुत अच्छे रिश्ते थे। जान, एजाज को बड़ा भाई कहकर बुलाते थे, लेकिन शैतान और फरिश्ता वाले टास्क में दोनों एक दूसरे पर जमकर बरसे। जान ने एजाज को खरी-खरी सुनाई। इस टास्क में एजाज ने जान से ऐसे टास्क कराए जो घर में कई सारे लोगों को पसंद नहीं आए।


वही दूसरी ओर जब जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने बताया कि एजाज ने टास्क के दौरान जान को सेफ ना करने वाली बात कही थी तो इस बात से जान को काफी दुःख पहुँचा। जान काफी इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने एजाज को इस बात पर जमकर खरीखोटी सुनाई।


वहीं कैप्टेनसी टास्क के चलते एक बार फिर पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान में लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच लड़ाई की वजह जान कुमार बने।

जैस्मिन के मुताबिक एजाज ने टास्क के दौरान जान को सेफ ना करने वाली बात कही थी। वहीं एजाज इस दावे को लगातार झूठ बताते रहे। ऐसे में जान को लेकर दोनों के बीच काफी कहा-सुनी हो गई। 

Latest Posts

ये भी पढ़ें