Bigg Boss 16 LIVE Updates: सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिगबॉस का नया (Bigg Boss 16 New Episode) सीजन 1 अक्टूबर से प्रीमियर हो चुका हैं। इस सीजन के लिए फैंस काफी एक्ससिटेड थे। वही शो के ऑनएयर होने के बाद अब इस सीजन के सारे कंटेस्टेंट्स का नाम सभी जान चुके है। इस सीजन की हर अपडेट के लिए दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिली थी। बिग बॉस सीजन 16 में इस बार प्रतियोगी बनकर निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, एम सी स्टेन, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, गौतम विग, साजिद खान, मान्या सिंह, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट और शिव ठाकरे आये हैं।
Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 First Episode) का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है। इस शो में जहां दो कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक हुई, वही शो में अब्दु रोजिक ने सबका दिल जीत लिया।
टीना दुता ने अब्दु रोजिक को किया प्रपोज
बिगबॉस हाउस में टीना दुता ने अब्दु रोजिक को किया प्रपोज तो अब्दु हो गए शर्म से लाल।
अब्दु रोजिक और गौतम विग का मजेदार फाइट वीडियो
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस 16 ऑनएयर होते ही सुर्खियों में आ गया है। बिगबॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स की खूब मस्ती देखने को मिल रही है। इसी बीच शो में अपने क्यूट अंदाज के लिए मशहूर अब्दु रोजिक और गौतम विग का एक वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों को क्यूट फाइट करते हुए देखा जा सकता है। बता दे बिगबॉस हाउस में अब्दु की केमिस्ट्री सबके साथ बनते नजर आ रही हैं। टीना दत्ता से लेकर सुंबुल तौकीर तक बिगबॉस शो की सभी हसीनाएं अब्दु की दीवानी हो गई हैं। और वो अक्सर अब्दु के साथ मस्ती मजाक करते दिखती रहती हैं और अब्दु भी अपने क्यूट अंदाज से बिगबॉस हाउस में सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत रहे हैं। आप भी हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये कैसा लग रहा है आपको अब्दु रोजिक का गेम।