Bigg Boss 14: निक्की तंबोली और राहुल वैद्य आए करीब, शो में हुई Farah Khan की शिरकत

बिगबॉस हाउस (Biggboss House) में कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ते नजर आ रहे हैं। एक तरफ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ एजाज (Eijaz Khan) और पवित्रा (Pavitra Punia) भी पास आ रहे हैं।

Nikki-Rahul Romance: टीवी का पॉपुलर शो बिगबॉस 14 (Biggboss 14) में बीता एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। बिगबॉस हाउस (Biggboss House) में कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ते नजर आ रहे हैं। एक तरफ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ एजाज (Eijaz Khan) और पवित्रा (Pavitra Punia) भी पास आ रहे हैं। इसी के साथ घर में लड़ाई का माहौल भी देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में शो में अचानक से फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की और सभी कंटेस्टेंटस तक अपनी बात रखी। उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की कमिया निकालीं कुछ की तारीफ की तो कुछ को अपनी तरफ से सलाह भी देती नजर आईं।

शो में जब राहुल जैस्मिन और अली गोनी की दोस्ती को देखते हैं तो निक्की के कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हें भी ऐसी ही दोस्त चाहिए, जो समझ सके। जिस पर निक्की इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। निक्की राहुल से कहती हैं कि रेड जोन में जब हम दोनों साथ थे तो मुझे लगा कि अब हम अच्छे दोस्त हैं। लेकिन राहुल की बात से उन्हें दुःख पहुंचा।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: बेघर हुई नैना सिंह, Eijaz और Pavitra का दिखा जबरजस्त रोमांटिक अंदाज

Nikki-Rahul Romance

जिसके बाद राहुल ने निक्की को गले लगाते हुए समझाया, उन्होंने कहा कि मेरा मतलब ऐसा कुछ नहीं था। जिस तरह से दोनों बातें कर रहे थे उससे तो यही लग रहा है कि अब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। आपको बता दे बिग बॉस 14 में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिला जब घर से रेड जोन को खत्म हुआ। बिगबॉस हाउस में अब सभी कंटेस्टेंट एक साथ हैं। अब आगे ये देखने वाली बात होगी कि किसकी एक्वेशन किसके साथ जमती है और किसकी बिगड़ती है।

इसी के साथ ही बाहर से आने की वजह से अली गोनी गुस्साते नजर आए। अली गोनी का गुस्सा बिग बॉस पर फूटा। उन्होंने बिग बॉस को गाली भी दी। इस दौरान जैस्मिन उन्हें समझाती हुई दिखी। अली गोनी के बाहर आने से घरवाले खुश नजर आए।

Latest Posts

ये भी पढ़ें