Eijaz and Pavitra Romantic Dance: टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेंट्स के बीच इस बार तालमेल बनता नहीं दिख रहा है। वही दूसरी ओर हर सीजन की तरह अभी तक सीजन 14 से एक भी जोड़ी बनकर सामने नहीं आई है। इस सीजन में कोई जोड़ी बनेगी इस बात की कम आशा लग रही है। बिग बॉस द्वारा दिए कई टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स का थोड़ा बहुत रोमांटिक अंदाज देखने को भी मिला लेकिन उसके बाद सदस्य फिर से झगड़ा करते नजर आए। बीते वीकेंड पर एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। वहीं अब घर से एक सदस्य और बेघर हो गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं नैना सिंह (Naina Singh) की।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक टास्क के दौरान अपना रोमांटिक अंदाज दिखाया। दोनों ने शानदार डांस किया। इस दौरान घर के सदस्य भी देखते रह गए कि घर में सबसे ज्यादा लड़ने वाले कंटेस्टेंट्स एक साथ कितने जच रहे है। दोनों एक दूसरे का हाथ थामे बहुत ही खूबसूरत लग रहे है।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: Jasmin बनी घर की नई कैप्टन, Rubina और Abhinav ने बिगबॉस हाउस में मनाया करवा…
निक्की तंबोली और राहुल वैद्य के बीच हुए विवाद पर सलमान खान ने भी चुप्पी तोड़ दी। सलमान ने निक्की को जमकर फटकार लगाई और राहुल को शाबाशी दी। राहुल के सब्र को सलमान ने सलाम किया। सलमान ने अपमानजनक भाषा के लिए जान कुमार सानू की क्लास ली, सलमान ने कहा, “यह किसी के व्यक्तित्व को नहीं बल्कि आप अकेले को प्रभावित करेगा।” जान ने एजाज़ के साथ अपनी लड़ाई के दौरान एक हालिया कार्य में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। वहीं सलमान खान पवित्रा पुनिया की क्लास भी लगाते हैं क्योंकि उन्होंने एजाज के साथ खराब शब्दों में बात की थी।
बिग बॉस के घर इस ‘वीकेंड का वार’ के इवेक्शनक में नैना सिंह घर से बेघर हो गईं। बिग बॉस के घर का एक सदस्य कम हो गया है। ऐसे कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि नेहा का करियर अब नहीं चल पाएगा।