Amitabh Bachchan ने कॉमेडियन Raju Srivastav को लेकर पूछा यह सवाल, इमोशनल हुई बेटी ने कही यह बात

Amitabh Bachchan On Raju Srivastav : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर सवाल किया। पढ़ें पूरी खबर।

Amitabh Bachchan On Raju Srivastav : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इस शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी सुर्खियों में आ चुका है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन दिवंगत राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) से एक जुड़ा सवाल पूछा।

ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के इस एपिसोड को लेकर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की फैमिली ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है। दरअसल आपको बता दें कि अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने सवाल किया कि,’ हम कॉमेडियन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को बेहतर तरीके से कैसे जानते, जिनका सितंबर 2022 में निधन हो गया है।’ इसके ऑप्शन में भानु श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव का नाम शामिल था।

केबीसी में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) से जुड़े इस सवाल को देखकर कॉमेडियन की फैमिली ने बिग बी का सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया है। इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि,’ पिछले हफ्ते आप के प्रसिद्ध शो केबीसी में एक सवाल माध्यम से पिताजी राजू श्रीवास्तव के लिए आपके प्यार और स्नेह आशीर्वाद जताने के लिए हम श्री अमिताभ बच्चन अंकल के लिए आभारी है। शो में अब तक चौथी बार उनके बारे में सवाल दिखाया गया है। सोनी टीवी को स्पेशल थैंक्स।” दरअसल बता दे कि मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : Prakash Raj ने गलवान कंट्रोवर्सी में Richa Chadha को किया सपोर्ट, Akshay Kumar के लिए कही यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें