Shiksha Mandal में अपने किरदार को लेकर चिंतित थे Pawan Raj Malhotra, बताई यह वजह 

Pawan Raj Malhotra In Shiksha Mandal : गौहर खान की वेब सीरीज शिक्षा मंडल को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया हैं। ऐसे में इस वेब सीरीज में हर किरदार को पसंद किया जा रहा हैं, मगर नेगेटिव किरदार में नजर आनेवाले पवन राज मल्होत्रा के एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की हैं। ऐसे में अपने किरदार 'धांसू यादव' को लेकर क्या बोले एक्टर पवन राज मल्होत्रा , जानने पढ़ें पूरी खबर।

Pawan Raj Malhotra In Shiksha Mandal : मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) नए ओटीटी पर दस्तक दे दिया हैं। इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस सीरीज में मौजूद हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता हैं। ऐसे में इस वेब सीरीज को पॉजिटिव रेविएवस मिल रहे हैं। बता दे कि शिक्षा मंडल में गौहर खान, गुलशन देवैया, पवन राज मल्होत्रा अहम किरदार में नजर आए हैं। ऐसे में इस वेब सीरीज में स्टारकास्ट की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) में पवन राज मल्होत्रा (Pawan Raj Malhotra) ग्रे शेड करेक्टर में नजर आये हैं। उनके एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं। ऐसे में अब अपने करेक्टर ‘धांसू यादव’ को लेकर बोले पवन राज मल्होत्रा।  उन्होंने खुलकर अपने किरदार से पर्दा हटाया हैं। अपने किरदार धांसू यादव के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,’वेब सीरीज शिक्षा मंडल में धांसू यादव का किरदार निभाने से पहले उन्हें थोड़ी सी घबराहट हो रही थी क्योंकि इस किरदार को प्ले करने के लिए मुझे अपनी बोली पर काफी काम करना था क्योंकि यह जो धांसू यादव का करेक्टर दूसरी तरह से बात करता है| ऐसे में इसके डिक्शन पर मुझे काफी मेहनत करना था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यह अच्छी तरह से कर पाया और आज जब लोग उस करेक्टर को सराह रहे हैं तो मुझे काफी खुशी मिल रही है।’

ऐसे में शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) के बाकी स्टारकास्ट गौहर खान, गुलशन देवैया , कुमार सौरभ , इरम बदर खान और शिवानी सिंह जैसे कलाकारों के साथ काम करने को लेकर एक्टर पवन मल्होत्रा (Pawan Raj Malhotra) ने बात करते हुए कहा कि, ‘शिक्षा मंडल में इन नए और जूनियर एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए काफी ताज़गी भरा रहा। इन सबके साथ मुझे सेट पर ताज़गी के साथ ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी का भी अहसास हुआ। सच मानिए आज के ये बच्चे काफी प्रतिभाशाली और एनर्जेटिक हैं, जिनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है।’ बता दे कि एक्टर पवन मल्होत्रा ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों  एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस कर चुके हैं। शिक्षा मंडल सीरिज़ में शिक्षा की आड़ में बड़े संस्थानों में हो रहे भ्रष्टाचार और वित्तीय लाभ के लिए छात्रों का शोषण कैसे किया जाता है, और यह इसका खुलासा करती है। 

यह भी पढ़ें : National Cinema Day के खास मौके पर 75 रुपए में सिनेमाघर में देखें फिल्में, जानें ऐसे शुरू हुई थी इंडियन सिनेमा की कहानी

ताज़ा ख़बरें