3 एकड़ का आलीशान सेट, 700 कारीगर ने तैयार किए शाही तख्त, HeeraMandi के लिए 7 महीने तक पानी की तरह बहाया पैसा!

संजय लीला भंसाली हीरामंडी की कहानी के बारे में करीब 18 साल से सोच रहे थे जो अब पर्दे पर निखर कर आएगी। इसमें उनके 18 साल की मेहनत है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख समेत कई मशहूर कलाकारों ने काम किया है। हीरामंडी एक ऐसी वेब सीरीज है जो भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज को बनाने में संजय लीला भंसाली ने पानी की तरह पैसा बहाया है। इसके आलीशान सेट से लेकर इसकी ड्रेस में निर्देशक ने बड़ी ही बारीकी से काम करवाया जो इनका लुक देखकर पता भी चलता है। चलिए जानते हैं आखिर हीरामंडी के पर्दे के पीछे की कहानी..

आलीशान होते हैं भंसाली के फ़िल्मी सेट
जैसा कि हम शुरुआत से ही देखते आए हैं संजय लीला भंसाली जब भी कोई फिल्म लाते हैं तो उनके सेट बहुत ही आलीशान होते हैं। फिर चाहे ‘देवदास’ की बात हो, या फिर ‘रामलीला’, गंगूबाई काठियावाड़ी’ या फिर ‘सांवरिया’? ऐसी कई फिल्में हैं जिनके आलीशान सेट रहे हैं। अब इसी कड़ी में संजय लीला भंसाली हीरामंडी के लिए लाइमलाइट में हैं। इस वेब सीरीज में आपको राजघराना दिखाया गया है जिसमें रानियां की कहानी दिखाई गई है। वो तवायफ रानियां जो हीरा मंडी पर राज करती है।

बारीकी से किया गया सेट का काम
संजय लीला भंसाली के मुताबिक हीरा मंडी का सेट करीब 3 एकड़ में लगाया गया। यह अब तक का उनकी फिल्म का सबसे बड़ा सेट है। इस सेट को बनाने में करीब 700 कारीगर लगे जबकि 60 हजार लकड़ियों से इसके तख़्त और मेटल के फ्रेमो को तैयार किया गया। रिपोर्ट की माने तो इस सेट को तैयार करने में कारीगरों को 7 महीने लगे हैं। वहीं संजय लीला भंसाली भी इस पर पानी की तरह पैसा बहाते नजर आए।

रिपोर्ट की माने तो हीरामंडी पर 200 करोड़ से ज्यादा का खर्चा किया गया है। हीरा मंडी के सेट पर आपको सफेद मस्जिद, विशाल आंगन, पानी के फव्वारे, सड़के, दुकान छोटी कोठिया, डांसिंग हाल, कला शिल्प समेत सब कुछ आपको एक ही फ्रेम में देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके फर्श पर मीनाकारी नकाशी की गई, लकड़ी के दरवाजे लगाए। यहां तक के डायरेक्टर ने झूमर भी इसके लिए अलग से बनवाए हैं।

18 साल पहले ही तैयार हो गई थी कहानी
संजय लीला भंसाली के मुताबिक, हीरामंडी की कहानी के बारे में वह करीब 18 साल से सोच रहे थे जो अब पर्दे पर निखर कर आएगी। जी हां.. इसमें उनके 18 साल की मेहनत है। यह वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर संजय लीला भंसाली की यह वेब सीरीज कितना कमाल कर पाती है?

ये भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali की ड्रीम प्रोजेक्ट Heeramandi की रिलीज डेट का खुलासा, इस OTT फ्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

ताज़ा ख़बरें