Kunal Khemu की Kanjoos Makhichoos ने बनाया यह रिकॉर्ड, दर्शकों ने फिल्म पर दिए ऐसे रिएक्शन

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता कुणाल खेमू जोकि अपनी कॉमकि टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं उनकी फिल्म कंजूस मक्खीचूस को दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Kunal Khemu Kanjoos Makhichoos: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता कुणाल खेमू जोकि अपने अच्छे अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच उनकी रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ दर्शकों को काफी पसंद आई है। इसके अलावा इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी कामय कर दिया है। यह फिल्म जोकि 24 मार्च 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है, इस फिल्म ने व्यूवरशिप के मामले पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। यह फिल्म जी5 पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

इस फिल्म ने को अबतक 150 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। व्यूवरशिप के अलावा यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। दर्शक इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि, ‘’कुछ मजेदार कंटेंट देखने का मन हो तो कंजूस मक्खीचूस बेहतर विकल्प है। @kunalkemmuने लाजवाब काम किया है। हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जायेगा। #KanjoosMakhichoos देखें @Zee5india पर।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने फिल्म पर अपनी राय देते हुए लिखा कि,’’इस फिल्म ने अपने बेकाबू मजाकिया और ह्यूमर से भरे दृश्यों के साथ मेरा दिन बना दिया है, कुणाल खेमू और राजू ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।’’ इसके अलावा एक यूजर ने फिल्म पर कमेंट करते हुए लिखा कि, #KanjoosMakhichoos एक अंतर्निहित भावनात्मक गहराई के साथ एक सामाजिक-हास्य प्रसंग है।@kunalkemmu की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, प्रामाणिक स्थानीय उच्चारण, भावनात्मक दृश्यों में समान रूप से शानदार अभिनय करता है। बाकी कलाकार भी अच्छे लग रहे हैं।’’

बता देें कि, इस फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि, ‘’थ्रिलर-डोमिनेटेड वाली ओटीटी दुनिया में कंजूस माखीचूस को देखना ताज़ा अनुभव है। काफी स्ट्रेस बस्टिंग है। @kunalkemmu
कॉमेडी शैली में धमाकेदार है! @ ZEE5India#कंजूसमाखीचूजऑनजी5।’’

आपको बता दें कि, यह फिल्म दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म से उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की Bholaa की दूसरे दिन की कमाई हुई सुस्त, जानें फिल्म ने की कितनी कमाई

ताज़ा ख़बरें