Ajay Devgn की Bholaa की दूसरे दिन की कमाई हुई सुस्त, जानें फिल्म ने की कितनी कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म भोला को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं कर पा रही है।

Ajay Devgn Bholaa: बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन की 31 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी। यह ओपनिंग एक ठीक-ठाक ओपनिंग थी, लेकिन अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी सुस्त हो गई है।

फिल्म ने दूसरे दिन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 07 करोड़ रुपए की कमाई की है। दो दिन कमाई को मिलाकार फिल्म ने कुल 18 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह कमाई भारतीय सिनेमाघरों से की गई है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आकंड़ा फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्शन ने दिया है।

तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडंल से फिल्म भोला की दूसरे दिन की कमाई का आकंड़ा देते हुए लिखा कि, ‘’ #भोला की कमाई दूसरे दिन कम हुई…फिल्म की कमाई कम होने का कारण #रामनवमी की छुट्टी थी, जबकि शुक्रवार कामकाजी दिन था… गुरु 11.20 करोड़, शुक्र 7.40 करोड़। कुल: ₹ 18.60 करोड़। #भारत बिज़।’’

तरण ने अपनी इस ट्विट में आगे लिखा कि, ‘’#भोला को शनिवार और रविवार को बॉ्क्स ऑफिस पर कमाई को कवर करने की जरूरत है … शनिवार को कारोबार में तेजी देखी जानी चाहिए। #रमजान का पवित्र महीना [फिल्म देखने जाने वाले दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा सिनेमाघरों से दूर रहता है] और #IPL2023 की शुरुआत ने इसके बिज़ में सेंध लगा दी है, लेकिन अगर फिल्म बनी रहती है, तो वीकेंड के बाद, आगे की छुट्टियों की अवधि [ग्रीष्मकालीन छुट्टियां] ] फायदेमंद साबित हो सकता है।’’

बता दें कि, फिल्म ‘भोला’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए है, तो उस हिसाब से इस फिल्म को 200 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार करना चाहिए। अगर यह फिल्म 200 करोड़ नहीं कमा पाती है, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है। इस फिल्म को इस हफ्ते के अंदर में कम से कम 150 करोड़ रुपए की कमाई का आकंड़ा पार करना चाहिए, तभी यह फिल्म फ्लॉप होने से बच पायेगी।

ये भी पढ़ें: Uorfi Javed ने माफी मांगने का नाटक कर सभी को बनाया April Fool, नहीं बदलेगी एक्ट्रेस की फितरत

Latest Posts

ये भी पढ़ें