OTT Platform पर गाली-गलोच, बोल्ड सीन दिखाना सही या गलत? जानें क्या बोले ‘रणनीति’ के डायरेक्टर संतोष सिंह!

संतोष सिंह ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘नोसिखिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'अपहरण' वेब सीरीज के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया।

डिजिटल दुनिया यानी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल जाएगा। या तो कोई वेब सीरीज रिलीज हो जाती है तो कोई फिल्म यहां पर दस्तक दे जाती है। वहीं दर्शकों के बीच भी अब ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई गई सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें गाली गलौज और बोल्ड जैसे सीन भी देखने मिलते हैं। अब इस पर मशहूर डायरेक्टर संतोष सिंह ने अपनी राय साझा की। तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

कब रिलीज होगी रणनीति?
दरअसल, डायरेक्टर संतोष सिंह इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘रणनीति बालाकोट एंड बियोंड’ को लेकर चर्चा में है जो आज यानी की 25 अप्रैल को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस वेब सीरीज में पॉपुलर अभिनेता जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। इसी दौरान डायरेक्टर संतोष सिंह से ओटीटी पर गाली गलौज और बोल्ड सीन को लेकर बातचीत की गई।

गाली-गलोच पर क्या बोले डायरेक्टर
उनसे पूछा गया कि, ये कितना जरूरी है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “देखिए…ये हर एक कहानी के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप रियल लाइफ की बात करते हैं तो क्या होता है कि आप लोकल लेंग्वेज में बात करते हैं और वो निकल ही जाता है। ये एक तरह से देखा जाए तो आम बोल चाल की भाषा है और सोसाइटी का पार्ट है। फिल्मों और वेब सीरीज को उसी लोकल भाषा पर फिल्माया जाता है लेकिन, अगर स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो सही है। अगर जबरदस्ती चीजें दिखाई जाए तो वो भद्दा लगता है। अब जैसे बालाकोट है इसमें ऐसे सीन्स और गाली-गलौच की जरूरत ही नही तो हम उस पर गए ही नहीं। सब स्टोरी और स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है।”

डायरेक्टर के रूप में किया संघर्ष
बता दें, संतोष सिंह ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘नोसिखिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अपहरण’, ‘अपहरण-2’ वेब सीरीज के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया। इस दौरान संतोष ने अपने जीवन में आए हुए संघर्ष के बारे में कभी जिक्र किया।

उन्होंने बताया कि, “काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक डायरेक्टर का संघर्ष एक्टर्स से काफी अलग होता है। मैंने पहले असिस्टेंट डायरेक्टर फिर चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे। फिल्मों की तलाश में हमेशा रहा। मेरे साथ इस दौरान अच्छी बात ये रही कि मैं कभी हौंसला नहीं हारा और अपने काम में लगा रहा। पैशनेट रहा तो सीख पाया। आज मुझे कहीं भी कोई भी फिल्म दे दो और मुझे यकीन है कि मैं उसमें निखरकर आऊंगा।”

अब संतोष द्वारा निर्देशित सीरीज रणनीति रिलीज हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि, ये कितना कमाल कर पाती है?

ये भी पढ़ें: एक्शन-थ्रिलर देख-देखकर हो गए हैं बोर तो आज ही OTT पर देख डालिए ये कॉमेडी फ़िल्में, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!

ताज़ा ख़बरें