spot_img
spot_img

जरूर देखें

क्या हैं 65 साल के Anil Kapoor के यंग दिखने का राज, एक्टर के जवाब से Karan Johar के उड़े गए होश

Koffee With Karan 7 : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पिछली रिलीज फिल्म जुग जुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। इस फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद आप अनिल कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी नजर आए। अनिल कपूर और वरुण धवन ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में काफी मस्ती मजाक किया। 

इसी बीच अब करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) एक प्रोमो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मजेदार प्रोमो को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। बता दें कि इस प्रोमो में शो के होस्ट करण जौहर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और वरुण धवन का स्वागत करते हैं। करण अनिल कपूर से सवाल करते हैं कि, ‘वह कौन सी चीज है जो उन्हें यह महसूस कराती है।’ सभी करण जौहर के सवाल अनिल कपूर फट से जवाब देते हुए कहते हैं कि,’ सेक्स, सेक्स, सेक्स।’ ऐसे में एक्टर के इस जवाब से वरुण धवन और करण जौहर दोनों भी हंसने लग जाते हैं। इसके बाद अनिल कपूर कहते हैं कि, ‘यह सब स्क्रिप्टेड है।’

इसके बाद करण जोहर वरुण धवन से पूछते हैं कि,’ कैटरीना कैफ या फिर दीपिका पादुकोण वह किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं।’ वरुण धवन कहते हैं कि, मुझे हमेशा से कहा जाता है कि मैं एक बच्चे की तरह दिखता हूं। वरुण के जवाब पर करण उनसे फिर पूछते हैं,’ आपको लगता है कि वह दोनों आपसे बड़ी दिखती हैं।’ तभी फिर वरुण धवन कहते हैं कि,’ मुझे बताया गया है कि मैं छोटा दिखता हूं।’ वरुण किस बात को सुनकर करण कहते हैं इसका मतलब है कि वह आपसे बड़ी दिखती हैं।’ तभी वरुण हंसते हुए कहते हैं कि, ‘ यह बात तो आप खुद कह रहे हैं।’ बता दे कि ऐसे में करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दे कि इसी साल जून में अनिल कपूर और वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई थी। इस पर में दर्शकों को इंप्रेस करने के साथ की खूब कमाई की थी।

यह भी पढ़ें : Sunny Deol की Chup से रिलीज हुआ Gaya Gaya Gaya गाना, एक दूजे के प्यार में डूबे Dulqueer और Shreya

Latest Posts

ये भी पढ़ें