मौत के बाद भी सपनों में आती थी Divya Bharti, फिल्म Laadla की शूटिंग के वक्त हुई थी कुछ ऐसी ही घटना

फिल्म लाडला की शूटिंग के वक्त तो श्रीदेवी को सेट पर दिव्या भारती के होने का ऐहसास तक होता था। दिव्या भारती जिस मोड पर डायलॉग भूल जाती थी

Divya Bharti Birth Anniversary: 25 फरवरी 1974 को जन्मी अदाकारा दिव्या भारती की आज 49वीं बर्थ एनिवर्सरी है। दिव्या भारती ने छोटी सी उम्र में ही पढ़ाई छोड़ फिल्मों में काम करने का मन बना लिया था। हिंदी फिल्मों में बड़ा ब्रेक नहीं मिला तो दिव्या भारती ने साउथ की फिल्मों से अपने अभिनय करियर का आगाज़ किया। साउथ में पहली ही फिल्म से मिली कामयाबी ने दिव्या भारती को धीरे धीरे टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया। आलम ये था कि दिव्या भारती 90 के दशक की हाईयस्ट पेड अदाकाराओं में से एक बन गई थी।

साउथ की फिल्मों में मिली शोहरत की वजह से हिंदी सिनेमा के निर्माता-निर्देशक अब दिव्या भारती से संपर्क करने लगे। दिव्या भारती ने शुरूआती दौर में कुछ हिंदी फिल्में साइन की थी लेकिन ऐन वक्त पर उन्हे फिल्मों से निकाल दिया गया था, लेकिन साउथ में मिली कामयाबी के बाद दिव्या भारती की पहली हिंदी फिल्म विश्वात्मा रिलीज हुई। ये फिल्म औसत फिल्म थी लेकिन इसके एक गाने को मिली कामयाबी ने दिव्या को बॉलीवुड में मशहूर कर दिया।

विश्वात्मा के बाद दिव्या भारती की 1992 में रिलीज हुई फिल्म दिल का क्या कसूर ने उन्हे कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचा दिया। इसी साल दिव्या की गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम रिलीज हुई, जो बेहद ही कामयाब हुई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से मिली और उन्हे प्यार हो गया। बाद में दिव्या ने साजिद से गुपचुप शादी भी कर ली थी। कुछ ही सालों में दिव्या भारती की दीवाना,जान से प्यारा,दुश्मन जमाना,दिल आशना है,रंग,शतरंज,बलवान और गीत जैसी फिल्मों ने शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया। तीन सालों में दिव्या बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बन गई। लेकिन 5 अप्रैल 1993 की शाम एक ऐसी घटना घटित हुई। जिसने दिव्या को हमसे हमेशा के लिए छीन लिया। दिव्या की मौत कैसे हुई, ये आज भी एक अनसुलझी पहली है।

https://www.youtube.com/watch?v=WZBROKB-jW0

19 साल की दिव्या की मौत के बाद उनकी बाकी बची फिल्में मोहरा,धनवान,लाडला,दिलवाले,विजयपथ,आंदोलन,हलचल और क्षत्रिय को दूसरी एक्ट्रेस ने पूरा किया और ये फिल्में भी जबरदस्त हिट रही थीं। फिल्म लाडला की शूटिंग के वक्त तो श्रीदेवी को सेट पर दिव्या भारती के होने का ऐहसास तक होता था। दिव्या भारती जिस मोड पर डायलॉग भूल जाती थी, ठीक उसी मोड पर श्रीदेवी भी डायलॉग भूलने लगी। सभी को ऐसा लगने लगा कि दिव्या की आत्मा यहां आ गई है। इसके बाद सेट पर गायत्री मंत्र का जाप करवाया, तब जाकर सब सही हुआ। इतना ही नहीं साजिद की दूसरी वाइफ को भी सपने में दिव्या भारती नजर आती थी। यहां तक कि दिव्या की मां ने कहा था कि उनकी बेटी रोज सबेरे उनके सपने में आकर उन्हे जगाती है। इस तरह की हो रही घटनाओं से एक अलग डर का एहसास सभी को होता था लेकिन समय बीतने के साथ सब ठीक हो गया।

दिव्या भारती के निधन के करीब 30 साल पूरे होने को हैं, लेकिन उनकी मौत को एक एक्सीडेंट बताकर फाइल हमेशा के लिए बंद कर दी गई। दिव्या की मौत को लेकर सवाल कई थे, पर किसी का भी सटीक जवाब नहीं मिल पाया। चंद सालों के अपने करियर में दिव्या भारती ने शोहरत की जो बुलंदी हासिल की थी, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है।

ये भी पढ़े: Selfiee के फ्लॉप होने के साथ Akshay Kumar की फ्लॉप फिल्मों की संख्या हुई पांच

ताज़ा ख़बरें