Selfiee के फ्लॉप होने के साथ Akshay Kumar की फ्लॉप फिल्मों की संख्या हुई पांच

सेल्फी के फ्लॉप होने के साथ अक्षय कुमार की पिछले साल से इस साल तक फ्लॉप फिल्मों की संख्या पांच हो गई है

Akshay Kumar-Selfiee: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार का फिल्मी करियर इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है। अक्षय कुमार फिल्म ‘सेल्फी’ जोकि सिनेमाघरों में 24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई है, इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दाम तोड़ दिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने अभी तक  बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।

यह अक्षय के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। अगर ‘सेल्फी’ के बॉक्स ऑफिस के अभी तक के आकड़े को देखें तो यह फिल्म फ्लॉप होने कगार पर है। सेल्फी के फ्लॉप होने के साथ अब अक्षय की फिल्मों की संख्या पांच हो गई है। यह फ्लॉप फिल्मों की संख्या पिछले दो सालों में रिलीज हुई फिल्मों को मिलाकर हुई है। 

सेल्फी से पहले अक्षय की फ्लॉप होने वाली फ्लॉप की लिस्ट

1.बच्चन पांडे: पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया था। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ लगभग 180 करोड़ रुपए में बनी थी और फिल्म ने बॉक्स पर सिर्फ 73 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

2.सम्राट पृथ्वीराज: साल 2022 में रिलीज हुई महाराजा पृथ्वीराज चौहान पर आधारित यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराजा चौहान का किरदार निभाया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में ढंग की एक्टिंग नहीं की थी जिसके कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। अक्षय की इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 90 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

3. रक्षा बंधन: साल 2022 में आनंद एल राय द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। एक पारिवारिक फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए था।

4.राम सेतु: पिछले साल रिलीज हुई यह अक्षय की यह एक्शन एडवेंचर फिल्म भी बॉक्स पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्म की कहानी और वीएफक्स अच्छा होने के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाया था। 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भी सिर्फ 90 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में हुई Sanjay Dutt की एंट्री, फिल्म में निभाएंगे नेगेटिव रोल

ताज़ा ख़बरें